ETV Bharat / state

मुरादाबाद: धारदार हथियार से पिता-पुत्री की हत्या - डबल मर्डर से नागफनी थाना क्षेत्र में हड़कंप

यूपी के मुरादाबाद जिले में पिता-पुत्री का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद जांच में जुटी है. वहीं एसएसपी का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

घटनास्थल पर जमा भीड़
घटनास्थल पर जमा भीड़
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 3:30 PM IST

मुरादाबाद: जनपद के नागफनी थाना क्षेत्र स्थित बंद पड़े मकान में पिता-पुत्री का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. स्थानीयों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि दोनों शव कमरे में पड़े हुए थे. वहीं डबल मर्डर की इस वारदात के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एसएसपी ने घटना को लेकर बताया कि दोनों ही हत्याएं बड़ी बेरहमी से की गई हैं. वहीं हत्या को लेकर परिजनों ने रंजिशन कुछ लोगों पर आरोप लगाया है. हत्या की घटना को लेकर पुलिस फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से घटना की जांच कर रही है.

डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप.

हत्या से नागफनी क्षेत्र में मचा हड़कंप
नागफनी थाना क्षेत्र स्थित झब्बू के नाले के पास रहने वाले नजरू और उनकी बेटी समरीन का शव शनिवार को कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया. शुक्रवार देर रात तक कमरे में मौजूद होने के बाद जब अगली सुबह दोनों दिखाई नहीं दिए तो पड़ोसियों ने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी. परिजनों के मुताबिक मकान का गेट अंदर से बंद था और कई बार आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं आया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेट खोलकर कमरे में प्रवेश किया तो अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए. पुलिस ने तस्दीक में पाया कि पिता-पुत्री की धारदार हथियार से गोदकर हत्या की गई थी और दोनों के शरीर पर अनगिनत जख्म थे.

एसएसपी के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी मौके पर पहुंचे, जहां जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था. पुलिस ने घटनाक्रम जानने के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली. साथ ही पुलिस पड़ोसियों से भी जानकारी जुटाने में लगी है. मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक जबरू प्रॉपर्टी डीलर था, जिसका पिछले काफी समय से जमीनों को लेकर विवाद चला आ रहा था. जमीन के विवाद के चलते कुछ स्थानीय दबंग लगातार परिजनों को भी धमकाते रहते थे. साथ ही जबरू की कब्रिस्तान की जमीन को लेकर भी रंजिश चल रही थी. परिजनों के मुताबिक स्थानीय पुलिस भी इन्हीं दबंगों के इशारे पर काम करती थी और शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

जांच में जुटी पुलिस, जल्द खुलासे का दावा
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने घटना को लेकर बताया कि हत्यारोपियों द्वारा हत्या को अंजाम देने के बाद घटनास्थल को डिस्टर्ब किया गया है ताकि यह मामला लूट के चलते हत्या का लगे. एसएसपी ने जल्द ही घटना का खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है. पुलिस द्वारा शुरू की गई जांच में बेरहमी से हत्या के पीछे पुरानी रंजिश होने की आशंका जताई जा रही है. परिजनों द्वारा आरोपित किये गए आरोपियों की भूमिका को लेकर भी हत्याकांड की जांच की जा रही है.

स्थानीय दिखे आक्रोशित
नागफनी थाना क्षेत्र के व्यस्त इलाके में डबल मर्डर की वारदात से जहां पुलिस बैकफुट पर है तो वहीं स्थानीय भी आक्रोशित नजर आ रहे हैं. शहर में लगातार चेकिंग और गश्त का दावा कर रही पुलिस के दावों की पोल भी घटना के बाद खुल गई है. फिलहाल हत्या की जांच में जुटी पुलिस जल्द ही वारदात का खुलासा करने की बात कह रही है.

मुरादाबाद: जनपद के नागफनी थाना क्षेत्र स्थित बंद पड़े मकान में पिता-पुत्री का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. स्थानीयों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि दोनों शव कमरे में पड़े हुए थे. वहीं डबल मर्डर की इस वारदात के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एसएसपी ने घटना को लेकर बताया कि दोनों ही हत्याएं बड़ी बेरहमी से की गई हैं. वहीं हत्या को लेकर परिजनों ने रंजिशन कुछ लोगों पर आरोप लगाया है. हत्या की घटना को लेकर पुलिस फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से घटना की जांच कर रही है.

डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप.

हत्या से नागफनी क्षेत्र में मचा हड़कंप
नागफनी थाना क्षेत्र स्थित झब्बू के नाले के पास रहने वाले नजरू और उनकी बेटी समरीन का शव शनिवार को कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया. शुक्रवार देर रात तक कमरे में मौजूद होने के बाद जब अगली सुबह दोनों दिखाई नहीं दिए तो पड़ोसियों ने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी. परिजनों के मुताबिक मकान का गेट अंदर से बंद था और कई बार आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं आया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेट खोलकर कमरे में प्रवेश किया तो अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए. पुलिस ने तस्दीक में पाया कि पिता-पुत्री की धारदार हथियार से गोदकर हत्या की गई थी और दोनों के शरीर पर अनगिनत जख्म थे.

एसएसपी के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी मौके पर पहुंचे, जहां जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था. पुलिस ने घटनाक्रम जानने के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली. साथ ही पुलिस पड़ोसियों से भी जानकारी जुटाने में लगी है. मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक जबरू प्रॉपर्टी डीलर था, जिसका पिछले काफी समय से जमीनों को लेकर विवाद चला आ रहा था. जमीन के विवाद के चलते कुछ स्थानीय दबंग लगातार परिजनों को भी धमकाते रहते थे. साथ ही जबरू की कब्रिस्तान की जमीन को लेकर भी रंजिश चल रही थी. परिजनों के मुताबिक स्थानीय पुलिस भी इन्हीं दबंगों के इशारे पर काम करती थी और शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

जांच में जुटी पुलिस, जल्द खुलासे का दावा
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने घटना को लेकर बताया कि हत्यारोपियों द्वारा हत्या को अंजाम देने के बाद घटनास्थल को डिस्टर्ब किया गया है ताकि यह मामला लूट के चलते हत्या का लगे. एसएसपी ने जल्द ही घटना का खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है. पुलिस द्वारा शुरू की गई जांच में बेरहमी से हत्या के पीछे पुरानी रंजिश होने की आशंका जताई जा रही है. परिजनों द्वारा आरोपित किये गए आरोपियों की भूमिका को लेकर भी हत्याकांड की जांच की जा रही है.

स्थानीय दिखे आक्रोशित
नागफनी थाना क्षेत्र के व्यस्त इलाके में डबल मर्डर की वारदात से जहां पुलिस बैकफुट पर है तो वहीं स्थानीय भी आक्रोशित नजर आ रहे हैं. शहर में लगातार चेकिंग और गश्त का दावा कर रही पुलिस के दावों की पोल भी घटना के बाद खुल गई है. फिलहाल हत्या की जांच में जुटी पुलिस जल्द ही वारदात का खुलासा करने की बात कह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.