मुरादाबादः कहते हैं जान बचाने वाला फरिश्ते से कम नहीं होता. मुरादाबाद में एक प्रेमी जोड़े के लिए पुलिस फरिश्ता बन गई और उनकी जान बचाई. मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश पुलिस के डायल 112 के लखनऊ कंट्रोल रूम पर एक कॉल गई. बताया गया कि कुछ दबंग लोग अपनी मर्जी से शादी करने आए एक युवक और युवती को जबरन उठाने का प्रयास कर रहे हैं. यह सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम ने इसकी जानकारी डायल 112 की मुरादाबाद में तैनात टीम को दी. सूचना पर तुरंत ही डायल 112 की टीम बताए गए स्थान पर पहुंच गई. वहां पर मौजूद प्रेमी जोड़े ने अपनी समस्या बताई. पुलिस ने उन्हें संरक्षण देते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. मुरादाबाद पुलिस के इस काम की चारों तरफ तारीफ हो रही है.
क्यों किया प्रेमी जोड़े ने कॉल
मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली नाज़िश का अपने ही मोहल्ले में रहने वाले खालिद से प्रेम प्रसंग था. दोनों ही बालिग हैं और शादी करना चाहते थे लेकिन अलग-अलग बिरादरी होने की वजह से दोनों के ही परिजनों ने इस शादी से इनकार कर दिया था. इसके बाद दोनों अपना घर छोड़कर चले गए. परिजन उनकी तलाश करने लगे. इसी दौरान रविवार को दोनों प्रेमी-प्रेमिका अपने अधिवक्ता के चेंबर पर पहुंचे तो दोनों को ही तलाश कर रहे परिजन भी वहां पहुंच गए.
पुलिस ने की मदद और पहुंचाया सुरक्षित जगह
इसी दौरान नाजिश ने परिजनों को देखकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी. सूचना मिलने पर तुरंत ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों ही प्रेमी-प्रेमिका को पहले थाना सिविल लाइंस ले गई. वहां पूछताछ करने और दस्तावेज देखने के बाद उन्हें उनके बताए अज्ञात सुरक्षित स्थान पर भेज दिया.
क्या बोले प्रेमी युगल
पुलिस से मदद पहुंचने के बाद वहां मौजूद नाजिश और खालिद ने बताया कि हम दोनों बालिग हैं. अपनी मर्जी से शादी करना चाहते हैं. हम कचहरी में अपने अधिवक्ता के चेंबर पर आए थे. इसकी जानकारी हम दोनों के ही परिजनों को मिल गई. वह उन्हें यहां से उठाने आ गए हैं. इस पर उन्होंने पुलिस को कॉल की है.
हाईकोर्ट ने दिया है यह आदेश
प्रेमी जोड़े ने यह भी बताया कि वह हाईकोर्ट में भी पेश हो चुके हैं और हाईकोर्ट में उन्होंने कहा है कि वह आने वाले अगले 2 महीने के अंदर शादी कर लेंगे. उन दोनों को अपने परिवारों से जान का खतरा है. इस पर हाईकोर्ट ने मुरादाबाद के पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया है कि दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. पुलिस ने दोनों ही प्रेमी-प्रेमिका को सुरक्षित उनके बताए अज्ञात स्थान पर पहुंचा दिया है.
क्या बोले क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन
पुलिस क्षेत्राधिकारी दरवेश सिंह ने प्रेमी-प्रेमिका के परिजनों को भी साफ-साफ समझा दिया है कि दोनों लड़का लड़की बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं. इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी दोनों को बालिग माना है. अगर इनके साथ कोई भी अप्रिय घटना घटी तो दोनों के ही परिजनों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.