ETV Bharat / state

मुरादाबाद: जल्द ही शुरू होगा विश्वविद्यालय परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन

author img

By

Published : May 26, 2020, 1:59 PM IST

लॉकडाउन के चौथे चरण में रियायत मिलने पर अब विश्वविद्यालय की कॉपियां का मूल्यांकन भी जल्द शुरु होने जा रहा है. मुरादाबाद जिले केे 23 परीक्षा केंद्रों में हुई परीक्षा की कॉपियां मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में बरेली भेजी गईं. जहां से इनको मूल्यांकन केंद्रों में भेजा जाएगा.

moradabad news
विश्वविद्यालय का मूल्यांकन कार्य जल्द

मुरादाबाद: लॉकडाउन 4.0 में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त छूट देने के बाद अब बोर्ड के साथ विश्वविद्यालयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी शुरू होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया है. जबकि रुहेलखंड विश्वविद्यालय में भी मूल्यांकन कार्य की तैयारियां जोरों पर हैं. जनपद के 23 परीक्षा केंद्रों में हुई परीक्षा की कॉपियां मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में बरेली भेजी गईं. जहां से इनको मूल्यांकन केंद्रों में भेजा जाएगा.

जनपद में हिन्दू कॉलेज को विश्वविद्यालय की परीक्षा का कलेक्शन सेंटर बनाया गया था. लॉकडाउन के चलते लगभग बीस हजार उत्तर पुस्तिकाओं को हिन्दू कॉलेज के कलेक्शन सेंटर में पिछले दो महीने से रखा गया था. रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाएं लॉकडाउन से पहले हुईं थी और लॉकडाउन लागू होने के बाद इन कॉपियों को वापस नहीं भेजा जा सका था. मूल्यांकन कार्य शुरू होने से सबसे ज्यादा राहत उन हजारों छात्र-छात्राओं को मिली है जो पिछले दो महीने से परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे थे.

सेंटर इंचार्ज संजय शर्मा के मुताबिक पिछले दो महीने से उत्तर पुस्तिकाओं को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कॉलेज में रखा गया था और समय समय पर सेंटर की चेकिंग भी कराई जाती थी. यूपी बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य भी शुरू किया गया है. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही विश्वविद्यालय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरु कर दिया जाएगा. रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली उत्तर पुस्तिकाओं को भेजने के बाद अब इन कॉपियों को मूल्यांकन के लिए अलग-अलग सेंटरों पर भेजा जाएगा. परीक्षाफल का इंतजार कर रहे हजारों छात्र अब जल्द ही अपना रिजल्ट प्राप्त कर पाएंगे.

मुरादाबाद: लॉकडाउन 4.0 में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त छूट देने के बाद अब बोर्ड के साथ विश्वविद्यालयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी शुरू होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया है. जबकि रुहेलखंड विश्वविद्यालय में भी मूल्यांकन कार्य की तैयारियां जोरों पर हैं. जनपद के 23 परीक्षा केंद्रों में हुई परीक्षा की कॉपियां मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में बरेली भेजी गईं. जहां से इनको मूल्यांकन केंद्रों में भेजा जाएगा.

जनपद में हिन्दू कॉलेज को विश्वविद्यालय की परीक्षा का कलेक्शन सेंटर बनाया गया था. लॉकडाउन के चलते लगभग बीस हजार उत्तर पुस्तिकाओं को हिन्दू कॉलेज के कलेक्शन सेंटर में पिछले दो महीने से रखा गया था. रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाएं लॉकडाउन से पहले हुईं थी और लॉकडाउन लागू होने के बाद इन कॉपियों को वापस नहीं भेजा जा सका था. मूल्यांकन कार्य शुरू होने से सबसे ज्यादा राहत उन हजारों छात्र-छात्राओं को मिली है जो पिछले दो महीने से परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे थे.

सेंटर इंचार्ज संजय शर्मा के मुताबिक पिछले दो महीने से उत्तर पुस्तिकाओं को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कॉलेज में रखा गया था और समय समय पर सेंटर की चेकिंग भी कराई जाती थी. यूपी बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य भी शुरू किया गया है. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही विश्वविद्यालय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरु कर दिया जाएगा. रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली उत्तर पुस्तिकाओं को भेजने के बाद अब इन कॉपियों को मूल्यांकन के लिए अलग-अलग सेंटरों पर भेजा जाएगा. परीक्षाफल का इंतजार कर रहे हजारों छात्र अब जल्द ही अपना रिजल्ट प्राप्त कर पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.