मुरादाबाद: जिले में गली मोहल्लों में लोगों के द्वारा लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है. बेवजह भीड़ लगाने वालों और बिना किसी कार्य के घूमने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए पुलिस ने ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी की. वहीं भीड़ लगाने और बिना किसी कार्य के घूमने वालो लोगों को ड्रोन से चिन्हित करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है.
मुरादाबाद में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से निपटने के लिए कमर कस ली है. ऐसे लोग जो गली मोहल्लों में भीड़ लगाए खड़े हो जाते हैं, बिना किसी कार्य के घरों से निकलकर घूमने निकलते हैं, पुलिस उनको चिन्हित करने के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी कर रही है.
मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक में पुलिस ने ड्रोन कैमरे से निगरानी की. चक्कर की मिलक की गलियों और छतों पर को ड्रोन कैमरे से निरीक्षण किया गया. साथ ही कहा गया कि जहां भी भीड़ दिखाई दे उनकी नजदीक से फोटो खींची जाए, जिससे उनकी पहचान हो सके और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके. साथ ही सड़क पर बिना किसी कार्य के बाइक से बाहर निकलकर घूमने वाले लोगों के वाहन को भी सीज किया गया.
एएसपी दीपक भूकर ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से पूरे जनपद में लॉकडाउन किया गया है. अभी भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जा रही है, जो लोग भी चिन्हित किए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.
य़े भी पढ़ें- मुरादाबाद: सांसद ने कहा तांत्रिक के शिकंजे आ गए है प्रधानमंत्री, अंधेरे से भगा रहें कोरोना