ETV Bharat / state

पीएम की अपील पर यहां बढ़ी दीयों की मांग, खरीदारों ने तोड़ा लॉकडाउन - covid 19 effect

पीएम के 5 अप्रैल को दीया जलाने की अपील के बाद मुरादाबाद में दीयों की बिक्री बढ़ गई है. लोग बाजारों में निकलकर दीये खरीद रहे हैं. इससे लॉकडाउन प्रभावित होता दिखा. वहीं कुछ खरीदार खरीदारी के समय सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते नजर आए.

deepak demand increased
दीपक की बिक्री बढ़ी
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 8:49 PM IST

मुरादाबादः प्रधानमंत्री की अपील के अनुसार कल यानी 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइट बंद करके मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश जलाकर देशवासियों को यह संदेश देना है कि सभी कोरोना की इस जंग में साथ हैं.

वहीं अब जनता लॉकडाउन का उल्लंघन कर दीया खरीदने बाजार में निकल पड़ी. शनिवार को बड़ी संख्या में लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम पालन करते हुए दीया खरीदे. वहीं इस खरीदारी से विक्रेता खुश नजर आए.

सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ पालन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर की बालकनी में या घर की छत पर सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखते हुए 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट तक दीपक या अन्य किसी भी चीज से रोशनी आग्रह किया है. अब बाजारों में दीयों की बिक्री तेज हो गई है.

शहर के लाइन पार, भूरे का चौराहा, गंज गुरहट्टी आदि प्रमुख बाजारों में शनिवार को लोग दीपक की खरीदारी करते दिखे. लोगों ने दीयों की खरीदारी करते समय द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला तो अपनाया, लेकिन लॉकडाउन का पालन करना भूल गए. वहीं पीएम ने अपील की थी कि जो भी घर में हों वहीं जलाएं घर से बाहर नहीं निकलें.

'पीएम ने की होगी सोच समझकर अपील'
दीया खरीदने आये रघुवीर ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जो देश की जनता से अपील की है वह कुछ सोच समझकर ही कि होगी. सभी को दीपक जलाने चाहिए. इसके अलावा टॉर्च, मोमबत्ती, मोबाइल की फ्लैश लाइट भी जला सकते हैं. रोशनी के लिए हमने भी 20-25 दीये खरीदे हैं.

दीपक विक्रेता खुश
दीया बेचने वाली मीना का कहना है कि प्रधानमंत्री ने जो अपील की है, उससे अंधकार दूर होगा और कोरोना वायरस भी भाग जाएगा. आज से दीपक की बिक्री बढ़ी है. पहले तो बस हल्का फुल्का कारोबार चल रहा था.

मुरादाबादः प्रधानमंत्री की अपील के अनुसार कल यानी 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइट बंद करके मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश जलाकर देशवासियों को यह संदेश देना है कि सभी कोरोना की इस जंग में साथ हैं.

वहीं अब जनता लॉकडाउन का उल्लंघन कर दीया खरीदने बाजार में निकल पड़ी. शनिवार को बड़ी संख्या में लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम पालन करते हुए दीया खरीदे. वहीं इस खरीदारी से विक्रेता खुश नजर आए.

सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ पालन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर की बालकनी में या घर की छत पर सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखते हुए 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट तक दीपक या अन्य किसी भी चीज से रोशनी आग्रह किया है. अब बाजारों में दीयों की बिक्री तेज हो गई है.

शहर के लाइन पार, भूरे का चौराहा, गंज गुरहट्टी आदि प्रमुख बाजारों में शनिवार को लोग दीपक की खरीदारी करते दिखे. लोगों ने दीयों की खरीदारी करते समय द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला तो अपनाया, लेकिन लॉकडाउन का पालन करना भूल गए. वहीं पीएम ने अपील की थी कि जो भी घर में हों वहीं जलाएं घर से बाहर नहीं निकलें.

'पीएम ने की होगी सोच समझकर अपील'
दीया खरीदने आये रघुवीर ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जो देश की जनता से अपील की है वह कुछ सोच समझकर ही कि होगी. सभी को दीपक जलाने चाहिए. इसके अलावा टॉर्च, मोमबत्ती, मोबाइल की फ्लैश लाइट भी जला सकते हैं. रोशनी के लिए हमने भी 20-25 दीये खरीदे हैं.

दीपक विक्रेता खुश
दीया बेचने वाली मीना का कहना है कि प्रधानमंत्री ने जो अपील की है, उससे अंधकार दूर होगा और कोरोना वायरस भी भाग जाएगा. आज से दीपक की बिक्री बढ़ी है. पहले तो बस हल्का फुल्का कारोबार चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.