मुरादाबाद: कुंदरकी थाना क्षेत्र में खेत में बने बोरवेल से पुरानी ईंटे निकालते समय मिट्टी धंसने से एक किसान की दबकर मौत हो गई. वहीं दो किसान मिट्टी में दबने से बाल-बाल बच गए. किसानों की चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह बोरवेल में दबे किसान को बाहर निकाला. आनन-फानन में ग्रामीण किसान को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. तभी रास्ते में ही किसान ने दम तोड़ दिया.
दरअसल, मामला कुंदरकी थाना क्षेत्र के नगला सालार गांव का है. यहां एक किसान फहमुद हसन अपने खेत में बोरवेल से पुरानी ईंट निकालते समय मिट्टी धंसने से लगभग 30 फिट गहरे कुएं में दब गए. चीख पुकार मचने से आसपास खेत में काम कर रहे किसान इकठ्ठा हो गए. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस जेसीबी और एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंची. जेसीबी की मदद से लगभग दो घंटे के बाद फंसे किसान को बेहोशी की हालत में बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.
किसान मिट्टी में दब गया था, जिसको दो घंटे बाद बाहर निकाल लिया गया. बेहोशी की हालत में किसान को उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
-महेंद्र शुक्ल, सीओ बिलारी