मुरादाबाद: दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस पार्टी से मुरादाबाद के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान इमरान ने कहा कि मुरादाबाद कि जनता उनसे बहुत प्यार करती है. भाजपा अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करें या ऐसे ही रहने दें 2022 में जनता उनको बदलने जा रही है. 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस पार्टी अकेले अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
मुरादाबाद से कांग्रेस पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मुरादाबाद पहुंचे. मुरादाबाद पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया गया. इमरान प्रतापगढ़ी अपने दो दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद पहुंचे है. जिसमें वह मुरादाबाद देहात में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
इस दौरान इमरान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अल्पसंख्यक मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद आज मुरादाबाद आया हूं. जिस तरह से मुरादाबाद की जनता ने जगह-जगह फूलमाला पहनकर मेरा स्वागत किया है, उससे लगता है कि मुरादाबाद की जनता मुझको कितना प्यार करती है, और इस शहर में मै हमेशा रहूंगा.
यूपी मंत्रिमंडल विस्तार से विधानसभा चुनाव में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है
यूपी सरकार के मंत्रिमंडल में होने वाले विस्तार पर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि यूपी सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार करें या उसको ऐसे ही रहने दें, आने वाले विधानसभा चुनाव में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
इसे भी पढ़ें-सपा सरकार में एक ही परिवार और सैफई का हुआ विकास: सीएम योगी
'ओवैसी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा'
2022 में यूपी विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी अपना प्रत्याशी मैदान में उतार रही है. इस पर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि बहुत से लोग चुनाव लड़ने आ रहे हैं. रामदास अठावले, मांझी भी घूम रहे हैं. माहौल कांग्रेस का है. ओवैसी की पार्टी का विधानसभा चुनाव लड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता.
'2022 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है'
इमरान प्रतापगढ़ी ने साफ साफ कह दिया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुत मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही है. 2022 के चुनाव में बिना कांग्रेस के कोई सरकार नहीं बनेगी यह तय है. हम अकेले ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं. किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करने जा रहे हैं, अगर कोई गठबंधन के लिए आगे आएगा तो उसके बारे में सोचा जाएगा.