मुरादाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath in Moradabad) ने शनिवार को मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक (Development works review meeting in Moradabad) की. मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की तरफ से विकास कार्यों को लेकर जो कदम उठाए जा रहे हैं, उसको लेकर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है. आज मुरादाबाद का एक्सपोर्ट 4 हजार करोड़ से बढ़कर 10 हजार करोड़ होने वाला है. मध्य गंगा परियोजना को आगे बढ़ने के निर्देश दिए गए हैं. हमने हर जनपद में निवेश बढ़ाने के निर्देश दिए है. जनप्रतिनिधियों की तरफ से विकास कार्यों के प्रस्ताव मिले हैं. इन सभी कार्यों को शासन की तरफ से जल्द अमल में लाया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की गई है. प्रशासन ने शासन की योजनाओं को जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पांचों जनपदों में प्रभावी ढंग से काम करने का काम किया है. शासन की जो योजना है, खासकर जो डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के समाज के लोगों को प्राप्त हो, इस दिशा में जो प्रयास प्रारंभ हुए है, वह आज सार्थक परिणाम यहां पर दिखाई दे रहे हैं.सीएम ने इसका उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार ने वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के आधार पर इस को आगे बढ़ाया, जिसके परिणाम बहुत अच्छे आए हैं. 2017 तक मुरादाबाद में 4 हजार करोड़ का कारोबार हो पाता था. आज 10 हजार करोड़ कारोबार पार करने जा रहा है.
यह भी पढ़ें: अब Twitter पर राहुल गांधी को पछाड़ आगे निकले सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, निवेश की योजना और स्वास्थ्य शिक्षा कृषि समेत तमाम योजनाओं में जो भी टेक्नोलॉजी का प्रयोग किए गए हैं, उसके परिणाम सही आ रहे हैं. इसके साथ ही गंगा के परियोजना को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि रोजगार के योजनाओं को आगे बढ़ा सकें, इसके बारे में भी पर चर्चा हुई है. जनप्रतिनिधि और प्रशासन युद्ध स्तर पर लगकर इन योजनाओं को आगे बढ़ा रहा हैं. अपराध और अपराधियों पर जो शिकंजा कसने की नीति है, उसके खिलाफ यहां पर पूरी तरीके से कार्य किया जा रहा है. अवैध टैक्सी स्टैंड को हटाना, नशा के खिलाफ अभियान जैसे कई सारे कार्यक्रम शासन ने उपलब्ध कराए थे. जनप्रतिनिधियों की तरफ से भी कई प्रस्ताव हमें मिले हैं. शासन की तरफ से प्राथमिकता के आधार पर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर बनेगा उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र: सीएम योगी