मुरादाबाद: जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक युवती ने दिल्ली पुलिस के दारोगा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती ने पुलिस को दी तहरीर में दारोगा पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है. युवती के मुताबिक दारोगा की शिकायत करने के बाद उसको लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें पूरा मामला
- युवती के मुताबिक वह दिल्ली में रहने के दौरान साइबर ठगी की शिकार हुई थी.
- दिल्ली पुलिस से शिकायत के दौरान उसकी मुलाकात अरविंद वर्मा नामक दारोगा से हुई.
- दारोगा ने उसको नौकरी लगवाने का लालच देकर पहले तीन लाख रुपये लिए और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
- युवती को जब दारोगा के पहले से शादीशुदा होने की जानकारी मिली तो उसने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से मामले की शिकायत की.
- आरोपी दारोगा ने उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप करवा दिया.
- पिछले कई दिनों से मुरादाबाद पुलिस से शिकायत कर रही युवती की कोई सुनवाई नहीं हुई.
- उसने एसएसपी से मामले की शिकायत कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
- युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और युवती के आरोपों की जांच शुरू कर दी है.
- पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जांच में सभी पहलुओं को शामिल किया जाएगा और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.