मुरादाबादः उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट' के सफल क्रियान्वयन को लेकर मुरादाबाद में शुक्रवार को निर्यातक सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, निवेश व निर्यात, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा, वस्त्र उद्योग एवं एनआरआई विभागों के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सहभागिता की. कार्यक्रम में निर्यातकों और निवेशकों को उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं की जानकारी दी गई. निर्यातकों को लुभाने के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के सरकार द्वारा रियायतों को बताया गया.
![मुरादाबाद में निर्यातक सम्मेलन में मौजूद उद्योगपति.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-blp-01-exporters-summit-addressed-by-sidharth-nath-singh-pkg-7203250_18122020190545_1812f_02751_628.jpg)
मुरादाबाद में निर्यात बढ़ाने की कोशिश जारी
उद्योग मंत्री ने कहा कि समस्या थोड़े दिनों की हो सकती है. लेकिन अगर आप सरकार के ऊपर विश्वास करते हैं तो धीरे-धीरे बदलाव जरूर आएगा. जैसे तमाम क्षेत्रों में आप बदलाव देख रहे हैं. सैमसंग चीन से आकर दुनिया का सबसे बड़ा डिसप्ले मेकिंग यूनिट नोयडा में लगा रहा है. इसी तरह मुरादाबाद में 7 हजार करोड़ रुपये का जो निर्यात है उसे भी बढ़ाने और चीन को इस मामले में पीछे करने की दिशा में काम कर रहे हैं.
एक जिला एक उत्पाद में होंगी तमाम व्यवस्था
मंत्री ने कहा कि मुरादाबाद में पीतल का कारोबार 'एक जिला - एक उत्पाद' के तहत भी चयनित है. यहां पर निवेशकों व निर्यातकों के लिए कुछ ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं, जिससे वह पीतल के कारोबार को ग्लास, वुड और घर के सजावटी सामानों से जोड़कर भी देख सके. जिससे उन्हें पीतल के साथ-साथ अन्य चीजों का भी लाभ मिल सके.
बड़े पैमाने पर विकसित करने होंगे छोटे यूनिट
उद्योग मंत्री ने कहा कि चीन हमसे हर मामले में आगे इसलिए है, क्योंकि वहां पर सूक्ष्म उद्योगों को तेजी से विकसित किया गया है. जिससे वह किसी भी सामान का मास प्रोडक्शन करके, उसकी बेहतरीन पैकेजिंग करके हमारे यहां ला देते हैं. मंत्री सिंह ने कहा कि मैं आपसे वादा करना चाहता हूं कि हम अभी मंडल स्तर पर उद्यमियों की ट्रेनिंग करवाने की व्यवस्था कर रहे हैं. जैसे ही यह पायलट प्रोजेक्ट कंप्लीट होता है, हम धीरे-धीरे इसे ब्लॉक स्तर पर ले जायेंगे. पहले हम किसी व्यक्ति को बिजनेस करना सिखाएंगे, फिर उसके बाद उसे वह तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी, जिसके जरिए वह अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सके.
कोविड ने दिया सुनहरा मौका
मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने ऑनलाइन प्लेटफार्म यानी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म को बेहतर बताते हुए कहा कि यहां पर बेचने की तमाम ऐसी सुविधाएं उपलब्ध है, जो पूरी दुनिया को सप्लाई करती है. कोरोना वायरस हमें इस तरह के मौके से रूबरू करवाया है, जिसका लाभ अब निवेशकों को हो रहा है. उत्तर प्रदेश लगातार ईज आफ डूइंग बिजनेस में आगे बढ़ रहा है, जिसका फायदा यकीनन मुरादाबाद के निवेशकों को भी मिलेगा.