मुरादाबाद : भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बसपा कोर्डिनेटर को वोट देने से रोकने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. इसी क्रम में जमानत पाकर वापस लौटे कोर्डिनेटर ने पोलिंग बूथ पर फिर से हंगामा काट दिया. वोट देने पहुंचे बसपा कोर्डिनेटर को सिपाही ने रोक लिया और कहा कि इंस्पेक्टर के आने तक वोट नहीं देने दूंगा.
सुबह वोट डालने को लेकर हुई झड़प में धारा 151 में पुलिस ने बसपा कार्यकर्ता का चालान कर दिया था. वहीं जमानत पर छूटने के बाद दोबारा अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने वोट डालने से रोक लिया.
भाजपा कार्यकर्ताओं से हुई थी झड़प
बसपा कोर्डिनेटर चंदन सिंह रैदास अपने मत का प्रयोग के लिए सुबह करीब 11 बजे कुंदनपुर के बूथ संख्या चार सौ पर गए थे, लेकिन वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से हुई झड़प के बाद पुलिस ने चंदन को बूथ के अंदर जाने से रोक दिया. जब चंदन ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने चंदन सिंह को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया. जिसके तुरंत बाद धारा 151 में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के सामने पेश किया गया. माननीय न्यायालय ने चंदन सिंह को तुरंत जमानत दे दी.
जमानत के बाद दोबारा पहुंचे बसपा कार्डिनेटर
वहीं जमानत मिलने के बाद एक बार फिर से अपने मत का प्रयोग करने के लिए आपने पोलिंग बूथ पर पहुंच गया. पोलिंग बूथ पर मौजूद सचिन नाम के सिपाही ने चंदन को अंदर जाने से रोक लिया. उसके बाद जब मौके पर मौजूद लोगों ने सिपाही का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. जिसमें सिपाही अपने अधिकारियों से बात करता हुआ नजर आ रहा है. चंदन बार-बार सिपाही से पूछ रहा है कि तुम कैसे मुझको वोट डालने से रोक सकते हो, इसपर सिपाही ने कहा कि जब तक इंस्पेक्टर नहीं आएंगे तब तक वोट नहीं डाल सकते. चंदन सिंह की जिद और स्थानीय लोगों के लाख मान-मनौवल के बाद चंदन सिंह को वोट डालने दिया गया. उसके बाद बसपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें भगा दिया.
भाजपा की सरकार संविधान अधिकार छीनने वाली सरकार है. इसका आज खुलेआम उदाहरण देखने को मिला. बसपा के किसी भी व्यक्ति को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. मैंने वोट नहीं डाला है और न ही मुझे वोट डालने दिया जा रहा है. यहां का प्रशासन पूरी तरीके से बिका हुआ है.-चंदन सिंह ,बसपा कोर्डिनेटर