ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर हुआ मंथन, काबीना मंत्री ने दिए जीत के टिप्स - कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक

भाजपा कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर मंथन किया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स दिए.

bjp meeting held in moradabad
पंचायत चुनाव को लेकर हुआ मंथन.
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 1:42 AM IST

मुरादाबाद : पंचायत चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों में लगातार मंथन का दौर चल रहा है. राजनीतिक दल लगातार इस बात को टटोलने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में उन्हें भारी सफलता मिल सके. भारतीय जनता पार्टी भी लगातार अपने जिला स्तरीय संगठन के जरिए यह मंथन करने में लगी है कि कैसे पंचायत चुनाव में उतरा जाए, जिससे बड़ी सफलता प्राप्त हो सके. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के दो कद्दावर नेता, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक और प्रदेश महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष जेपीएस राठौर ने मुरादाबाद का दौरा किया. भाजपा के जिला कार्यालय में दोनों नेताओं ने स्थानीय नेताओं के साथ पंचायत चुनावों में अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की.

पंचायत चुनाव को लेकर हुआ मंथन.
पंचायत चुनाव को लेकर हुई अहम बैठक

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव करवाए जाएंगे। इसी को लेकर आज हम मुरादाबाद में उपस्थित हैं। हमारे साथ जिला एवं मंडल कार्यकारिणी के साथ भाजपा के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर भी बैठे हुए हैं। हम आज यहां पंचायत चुनावों को लेकर चर्चा करेंगे और मंथन के जरिए यह समझने की कोशिश करेंगे कि आने वाले चुनावों में क्या रणनीति अपनाई जाए, जिससे हम जनता के लिए बेहतरीन काम कर सकने जनप्रतिनिधियों को गांव की पंचायत में पहुंचा सकें।

'गम्भीरतापूर्वक चुनाव लड़ेगी भाजपा'

प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गंभीरता के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मैदान में उतरेगी. इसके साथ ही यहां पर हम बैठकर यह रणनीति तय करेंगे कि हम जनता के बीच कैसे जाएं, जिससे जनता को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके.

'पुराने नियमों पर ही लड़ा जाएगा चुनाव'

पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ा जाएगा या जैसे पिछले चुनावों में लड़ा गया था, उसी तरह लड़ा जाएगा? ईटीवी भारत के इस सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि अभी इसकी रणनीति नहीं तय की गई है. हम लोग इसी मंथन के लिए जिलों में जा रहे हैं, जिससे स्थानीय नेताओं की मनोदशा का परिचय मिल सके. जो भी निर्णय होगा, आप लोगों को जरूर बताया जाएगा. अभी फिलहाल पुराने तरीके से ही चुनाव में जाने की बात है.

'आप' की चर्चा न हो वही बेहतर

आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली मॉडल पर चुनाव लड़े जाने के विषय पर कटाक्ष करते हुए कबीना मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के बारे में चर्चा न ही की जाए तो ज्यादा बेहतर है. हम लोग आज अपने संगठन के लिए यहां पर हैं तो चर्चा का केंद्र भाजपा ही रखा जाए.

केवल कर्मठ कार्यकर्ताओं को मिलेगा मौका

पदाधिकारियों के रिश्तेदारों को टिकट देने के सवाल पर मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि हम ऐसे लोगों को ही वरीयता देंगे, जो साफ-सुथरी छवि के हैं और चुनाव जीत सकने में सक्षम हो. कुल मिलाकर उन्हीं कर्मठ कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाएगा, जिसे जनता अपने नेता के तौर पर देखना चाहती है.

'हमारे लिए पंचायत चुनाव भी महत्वपूर्ण'

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है. यह मंथन बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद है और देश की सबसे छोटी पंचायत ग्राम पंचायत है. गांव की सरकार भी जनता के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी देश की सरकार महत्वपूर्ण होती है. बहुत से विकास गांव के पंचायतों के माध्यम से करवाए जाते हैं तो विकास सर्वांगीण और सही ढंग से हो, इसलिए जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत में चुनकर अच्छे नेतृत्व के लोग पहुंचे. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी प्रतिबद्ध है.

'हम प्राप्त करेंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बहुमत'

मीडिया से बातचीत में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष जेपीएस राठौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में, नगर निगम, निकाय के चुनाव में, लोकसभा चुनावों में और इसके अतिरिक्त कोऑपरेटिव के चुनावों में प्रचंड बहुमत प्राप्त कर चुकी है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि मंत्री बृजेश पाठक के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी बहुमत हासिल करेगी और प्रचंड जीत का परचम लहराएगी.

मुरादाबाद : पंचायत चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों में लगातार मंथन का दौर चल रहा है. राजनीतिक दल लगातार इस बात को टटोलने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में उन्हें भारी सफलता मिल सके. भारतीय जनता पार्टी भी लगातार अपने जिला स्तरीय संगठन के जरिए यह मंथन करने में लगी है कि कैसे पंचायत चुनाव में उतरा जाए, जिससे बड़ी सफलता प्राप्त हो सके. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के दो कद्दावर नेता, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक और प्रदेश महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष जेपीएस राठौर ने मुरादाबाद का दौरा किया. भाजपा के जिला कार्यालय में दोनों नेताओं ने स्थानीय नेताओं के साथ पंचायत चुनावों में अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की.

पंचायत चुनाव को लेकर हुआ मंथन.
पंचायत चुनाव को लेकर हुई अहम बैठक

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव करवाए जाएंगे। इसी को लेकर आज हम मुरादाबाद में उपस्थित हैं। हमारे साथ जिला एवं मंडल कार्यकारिणी के साथ भाजपा के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर भी बैठे हुए हैं। हम आज यहां पंचायत चुनावों को लेकर चर्चा करेंगे और मंथन के जरिए यह समझने की कोशिश करेंगे कि आने वाले चुनावों में क्या रणनीति अपनाई जाए, जिससे हम जनता के लिए बेहतरीन काम कर सकने जनप्रतिनिधियों को गांव की पंचायत में पहुंचा सकें।

'गम्भीरतापूर्वक चुनाव लड़ेगी भाजपा'

प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गंभीरता के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मैदान में उतरेगी. इसके साथ ही यहां पर हम बैठकर यह रणनीति तय करेंगे कि हम जनता के बीच कैसे जाएं, जिससे जनता को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके.

'पुराने नियमों पर ही लड़ा जाएगा चुनाव'

पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ा जाएगा या जैसे पिछले चुनावों में लड़ा गया था, उसी तरह लड़ा जाएगा? ईटीवी भारत के इस सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि अभी इसकी रणनीति नहीं तय की गई है. हम लोग इसी मंथन के लिए जिलों में जा रहे हैं, जिससे स्थानीय नेताओं की मनोदशा का परिचय मिल सके. जो भी निर्णय होगा, आप लोगों को जरूर बताया जाएगा. अभी फिलहाल पुराने तरीके से ही चुनाव में जाने की बात है.

'आप' की चर्चा न हो वही बेहतर

आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली मॉडल पर चुनाव लड़े जाने के विषय पर कटाक्ष करते हुए कबीना मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के बारे में चर्चा न ही की जाए तो ज्यादा बेहतर है. हम लोग आज अपने संगठन के लिए यहां पर हैं तो चर्चा का केंद्र भाजपा ही रखा जाए.

केवल कर्मठ कार्यकर्ताओं को मिलेगा मौका

पदाधिकारियों के रिश्तेदारों को टिकट देने के सवाल पर मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि हम ऐसे लोगों को ही वरीयता देंगे, जो साफ-सुथरी छवि के हैं और चुनाव जीत सकने में सक्षम हो. कुल मिलाकर उन्हीं कर्मठ कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाएगा, जिसे जनता अपने नेता के तौर पर देखना चाहती है.

'हमारे लिए पंचायत चुनाव भी महत्वपूर्ण'

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है. यह मंथन बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद है और देश की सबसे छोटी पंचायत ग्राम पंचायत है. गांव की सरकार भी जनता के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी देश की सरकार महत्वपूर्ण होती है. बहुत से विकास गांव के पंचायतों के माध्यम से करवाए जाते हैं तो विकास सर्वांगीण और सही ढंग से हो, इसलिए जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत में चुनकर अच्छे नेतृत्व के लोग पहुंचे. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी प्रतिबद्ध है.

'हम प्राप्त करेंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बहुमत'

मीडिया से बातचीत में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष जेपीएस राठौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में, नगर निगम, निकाय के चुनाव में, लोकसभा चुनावों में और इसके अतिरिक्त कोऑपरेटिव के चुनावों में प्रचंड बहुमत प्राप्त कर चुकी है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि मंत्री बृजेश पाठक के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी बहुमत हासिल करेगी और प्रचंड जीत का परचम लहराएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.