ETV Bharat / state

मुरादाबाद: आजम खान ने मीडिया को बताया अपना दुश्मन

रामपुर से सपा प्रत्याशी आजम खान तीन दिन के प्रतिबंध के बाद आज मुरादाबाद पहुंचे. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आजम ने कई पुराने मसलों पर चर्चा कर लोगों को संबोधित किया. साथ ही मीडिया को अपना दुश्मन बताया.

author img

By

Published : Apr 20, 2019, 1:12 AM IST

आजम खान, सपा प्रत्याशी

रामपुर: सपा प्रत्याशी आजम खान पर तीन दिन का चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. प्रतिबंध खत्म होने के बाद सबसे पहले आजम खान मुरादाबाद से लोकसभा प्रत्याशी के लिए एक जनसभा संबोधित करने मुरादाबाद आए. जहां उन्होंने मीडिया पर अपनी जमकर भड़ास निकाली और कहा कि यह हमारे सबसे बड़े दुश्मन हैं. वहीं मुरादाबाद में सन् 1980 में हुए दंगों का भी जिक्र किया. साथ ही कहा की मोदी आपके हाथ में झाड़ू देना चाहते हैं और मैं आपके बच्चों के हाथ में कलम.

मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करते आजम खान.

क्या क्या बोले आजम पढें.........

  • मुरादाबाद से सपा के लोकसभा प्रत्याशी एसटी हसन के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए आजम खान तीन दिन के चुनाव प्रतिबंध के बाद आज मुरादाबाद आए.
  • जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा की इतनी बड़ी साजिशों का सामना हो, जिसमें जबान बंदी, कलम बंदी हो जाए, ऐसी बदले की भावना जिसमें आप की जबान काट दी जाए यह कहां का न्याय है.
  • दलितों के साथ, पिछड़ों के साथ और ऊंची जात के लोग जो आपके साथ खड़े हैं. उन्हें हिंदुस्तान में बहुत बुरे दिनों का सामना करना पड़ेगा.
  • आजम ने कहा सोच नहीं रहे हो तुम लोग कि तुम्हारे खिलाफ क्या योजना तैयार हो रही है. उर्दू गेट का गिराना,जौहर यूनिवर्सिटी की दीवार गिराना, बच्चों का पानी बंद कर देना कोई मामूली साजिश नहीं है.
  • लोगों से आजम ने कहा मैं तुम्हारीआवाज हूं, मैं तुम्हारे दिल के अंदर धड़कती हुई धड़कन हूं. मेरी हिफाजत करो.
  • आजम ने कहा मैं अपना चुनाव छोड़ कर आया हूं तीन दिन की पाबंदी के बाद मुझे चाहिए था, कि मैं अपनी लोकसभा के लोगों से मिलता.
  • लेकिन सुबह दस बजे पाबंदी खत्म हुई और आज मैं आपके पास आया हूं. उत्तर प्रदेश हिंदुस्तान की तकदीर बदलने वाला है.


मीडिया पर निकाली भड़ास.....

  • आजम ने कहा यह चैनल वाले हमारी कोई बात नहीं करेंगे उनकी खबरों पर मत जाना यह तुम्हारे दुश्मन हैं.
  • इन्होंने दो दिन जो जबान मेरे लिए इस्तेमाल की है बहुत जालिम लोग हैं इन्हें सिर्फ पैसा चाहिए और पैसा तुम्हारे पास नहीं है.
  • दो दिन जी टीवी पर प्रोग्राम हुए हैं, कितने सौ कितने हजार करोड़ का लेनदेन हुआ है मेरी जानकारी गलत हो सकती है लेकिन बहुत ज्यादा गलत नहीं हो सकती.
  • बीजेपी पर निशाना साधते हुए आजम ने कहा, मोदी जी ने सफाई अभियान की झाड़ू आपके हाथ में देना चाही. मैं आपके हाथ में और आपके बच्चों के हाथ में कलम देना चाहता हूं, मैं अपना दामन फैला कर तुमसे भीख मांगता हूं.

रामपुर: सपा प्रत्याशी आजम खान पर तीन दिन का चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. प्रतिबंध खत्म होने के बाद सबसे पहले आजम खान मुरादाबाद से लोकसभा प्रत्याशी के लिए एक जनसभा संबोधित करने मुरादाबाद आए. जहां उन्होंने मीडिया पर अपनी जमकर भड़ास निकाली और कहा कि यह हमारे सबसे बड़े दुश्मन हैं. वहीं मुरादाबाद में सन् 1980 में हुए दंगों का भी जिक्र किया. साथ ही कहा की मोदी आपके हाथ में झाड़ू देना चाहते हैं और मैं आपके बच्चों के हाथ में कलम.

मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करते आजम खान.

क्या क्या बोले आजम पढें.........

  • मुरादाबाद से सपा के लोकसभा प्रत्याशी एसटी हसन के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए आजम खान तीन दिन के चुनाव प्रतिबंध के बाद आज मुरादाबाद आए.
  • जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा की इतनी बड़ी साजिशों का सामना हो, जिसमें जबान बंदी, कलम बंदी हो जाए, ऐसी बदले की भावना जिसमें आप की जबान काट दी जाए यह कहां का न्याय है.
  • दलितों के साथ, पिछड़ों के साथ और ऊंची जात के लोग जो आपके साथ खड़े हैं. उन्हें हिंदुस्तान में बहुत बुरे दिनों का सामना करना पड़ेगा.
  • आजम ने कहा सोच नहीं रहे हो तुम लोग कि तुम्हारे खिलाफ क्या योजना तैयार हो रही है. उर्दू गेट का गिराना,जौहर यूनिवर्सिटी की दीवार गिराना, बच्चों का पानी बंद कर देना कोई मामूली साजिश नहीं है.
  • लोगों से आजम ने कहा मैं तुम्हारीआवाज हूं, मैं तुम्हारे दिल के अंदर धड़कती हुई धड़कन हूं. मेरी हिफाजत करो.
  • आजम ने कहा मैं अपना चुनाव छोड़ कर आया हूं तीन दिन की पाबंदी के बाद मुझे चाहिए था, कि मैं अपनी लोकसभा के लोगों से मिलता.
  • लेकिन सुबह दस बजे पाबंदी खत्म हुई और आज मैं आपके पास आया हूं. उत्तर प्रदेश हिंदुस्तान की तकदीर बदलने वाला है.


मीडिया पर निकाली भड़ास.....

  • आजम ने कहा यह चैनल वाले हमारी कोई बात नहीं करेंगे उनकी खबरों पर मत जाना यह तुम्हारे दुश्मन हैं.
  • इन्होंने दो दिन जो जबान मेरे लिए इस्तेमाल की है बहुत जालिम लोग हैं इन्हें सिर्फ पैसा चाहिए और पैसा तुम्हारे पास नहीं है.
  • दो दिन जी टीवी पर प्रोग्राम हुए हैं, कितने सौ कितने हजार करोड़ का लेनदेन हुआ है मेरी जानकारी गलत हो सकती है लेकिन बहुत ज्यादा गलत नहीं हो सकती.
  • बीजेपी पर निशाना साधते हुए आजम ने कहा, मोदी जी ने सफाई अभियान की झाड़ू आपके हाथ में देना चाही. मैं आपके हाथ में और आपके बच्चों के हाथ में कलम देना चाहता हूं, मैं अपना दामन फैला कर तुमसे भीख मांगता हूं.
Intro:एंकर : रामपुर लोकसभा से सपा प्रत्याशी आजम खान पर तीन दिन का चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. प्रतिबंध खत्म होने के बाद सबसे पहले आजम खान मुरादाबाद से लोकसभा प्रत्याशी स्टेशन के लिए एक जनसभा संबोधित करने मुरादाबाद आए. जहां उन्होंने मीडिया पर अपनी जमकर भड़ास निकाली और कहा कि यह हमारे सबसे बड़े दुश्मन हैं वहीं मुरादाबाद में सन 1980 में हुए दंगों का भी जिक्र किया साथ ही कहा की मोदी आपके हाथ में झाड़ू देना चाहता है और मैं आपके बच्चों के हाथ में कलम.


Body:वीओ : मुरादाबाद से सपा के लोकसभा प्रत्याशी एसटी हसन के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए सपा नेता और रामपुर से सपा प्रत्याशी आजम खान तीन दिन के चुनाव प्रतिबंध के बाद आज मुरादाबाद आए. जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा की इतनी बड़ी साजिशों का सामना हो जिसमें जवान बंदी, कलम बंदी, इंतकाम का यह आलम हो आप की जबान काट दी जाए. अगर आप भूल गए हो तो आपको हक से भूल जाए मुझे आज भी सन 1980 का ईदगाह का मैदान याद है. मैं सन 80 में जब मैं यहां लोगों के लिए रिलीफ का सामान लेकर आता था तब मुझे मेरे साथियों को क्या-क्या सुनने को नहीं मिलता था. अगर आप किसी तरह की की गफलत कर रहे हैं और किसी तरह कि आपसे कोताही हुई आपको वह सजा नहीं मिलेगी जो सजा हम जैसे लोगों को मिल रही है. दलितों के साथ, पिछड़ों के साथ और आला जात के वर्तमान लोग जो आपके साथ खड़े हैं. उन्हें हिंदुस्तान में बहुत बुरे दिनों का सामना करना पड़ेगा. सोच नहीं रहे हो तुम लोग कि तुम्हारे खिलाफ क्या मंसूबे तैयार हो रहे है. उर्दू गेट का गिराना मामूली साजिश नहीं है, जौहर यूनिवर्सिटी की दीवार गिराना मामूली साजिश नहीं है, बच्चों तक का पानी बंद कर देना कोई मामूली साजिश नहीं. मैंने तुमसे हमेशा कहा है मैं अदामत बनना चाहता हूं तुम्हारी, आवाज हूं मैं तुम्हारी, तुम्हारे दिल के अंदर धड़कती हुई धड़कन हूं. मेरी हिफाजत करो. अपना चुनाव छोड़ कर आया हूं तीन दिन की पाबंदी के बाद मुझे चाहिए था कि मैं अपनी लोकसभा के लोगों से मिलता. लेकिन सुबह दस बजे पाबंदी खत्म हुई और आज मैं आपके पास आया हूं. उत्तर प्रदेश हिंदुस्तान की तकदीर बदलने वाला है. यह चैनल वाले हमारी कोई बात नहीं करेंगे उनकी खबरों पर मत जाना यह तुम्हारे दुश्मन है. इन्होंने दो दिन जो जवान मेरे लिए इस्तेमाल की है बहुत जालिम लोग हैं इन्हें सिर्फ पैसा चाहिए और पैसा तुम्हारे पास नहीं है. दो दिन के जी टीवी पर प्रोग्राम हुए हैं कितने सौ कितने हजार करोड़ का लेनदेन हुआ है मेरी मालूमात गलत हो सकती है लेकिन बहुत ज्यादा गलत नहीं हो सकती. मोदी जी ने सफाई अभियान की झाड़ू आपके हाथ में देना चाही. मैं आपके हाथ में आपके बच्चों के हाथ में कलम देना चाहता हूं मैं अपना दामन फैला कर तुमसे भीख मांगता हूं.


Conclusion:खबर की विजुअल एफटीपी पर भेज दिए हैं

UP_MORADABAD_19APR_2019_AAZAMKHAN_VISUAL_BYET

सुशील कुमार सिंह
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
8057006591, 8279564646
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.