ETV Bharat / state

मुरादाबाद: देहात क्षेत्र के हॉटस्पॉट गांवों में पसरा सन्नाटा, प्रशासन अलर्ट - भगतपुर थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना वायरस की कुल पॉजिटिव संख्या 92 पहुंच गई है. इसी के चलते मरीजों से प्रभावित पांच गांवों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. गांवों में आवश्यक वस्तु डोर-टू-डोर दी जा रही है. वहीं कोरोना खौफ के चलते गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है.

हॉटस्पॉट गांवों में प्रशासन डोर-टू-डोर दे रही सामान.
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 9:11 AM IST

मुरादाबाद: जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 92 हो चुकी है, जिसमें 09 मरीज देहात क्षेत्र के पांच गांव के रहने वाले हैं. देहात क्षेत्र में मरीजों के मिलने से जहां इन प्रभावित गांवों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है, वहीं पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में डेरा डाले हुए है. ग्रामीणों को घर से निकलने की मनाही है और आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर आपूर्ति की जा रही है.

हॉटस्पॉट गांव
हॉटस्पॉट गांवों में प्रशासन डोर-टू-डोर दे रही सामान.

हॉटस्पॉट गांवों में पसरा सन्नाटा
जनपद के भगतपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों में पिछले चार दिनों से सन्नाटा पसरा हुआ है. क्षेत्र के पटपुरी और मानपुर गांव में कोरोना संक्रमित युवकों के मिलने के बाद गांवों को हॉटस्पॉट बनाया गया है और लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. गांव के रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिसकर्मियों का पहरा लगाया गया है. कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते ग्रामीणों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस के साथ गांव में डेरा डाले हुए है. साथ ही ग्रमीणों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. ग्रामीणों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए प्रशासन ने अलग-अलग टीम गठित की है जो लोगों के घर पर सामान पहुंचा रही है.

पांच गांवों में हर दिन सैनिटाइजर का छिड़काव
जनपद के भगतपुर और कांठ थाना क्षेत्रों के चार गांवों के साथ पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए इन पांच गांवों में हर दिन सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारी हर दिन इन गांवों की रिपोर्ट मॉनिटर कर रहा है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवकों के परिवारों को क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रभावित परिवार के सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

मुरादाबाद: जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 92 हो चुकी है, जिसमें 09 मरीज देहात क्षेत्र के पांच गांव के रहने वाले हैं. देहात क्षेत्र में मरीजों के मिलने से जहां इन प्रभावित गांवों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है, वहीं पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में डेरा डाले हुए है. ग्रामीणों को घर से निकलने की मनाही है और आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर आपूर्ति की जा रही है.

हॉटस्पॉट गांव
हॉटस्पॉट गांवों में प्रशासन डोर-टू-डोर दे रही सामान.

हॉटस्पॉट गांवों में पसरा सन्नाटा
जनपद के भगतपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों में पिछले चार दिनों से सन्नाटा पसरा हुआ है. क्षेत्र के पटपुरी और मानपुर गांव में कोरोना संक्रमित युवकों के मिलने के बाद गांवों को हॉटस्पॉट बनाया गया है और लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. गांव के रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिसकर्मियों का पहरा लगाया गया है. कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते ग्रामीणों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस के साथ गांव में डेरा डाले हुए है. साथ ही ग्रमीणों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. ग्रामीणों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए प्रशासन ने अलग-अलग टीम गठित की है जो लोगों के घर पर सामान पहुंचा रही है.

पांच गांवों में हर दिन सैनिटाइजर का छिड़काव
जनपद के भगतपुर और कांठ थाना क्षेत्रों के चार गांवों के साथ पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए इन पांच गांवों में हर दिन सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारी हर दिन इन गांवों की रिपोर्ट मॉनिटर कर रहा है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवकों के परिवारों को क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रभावित परिवार के सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.