मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के दो छात्रों ने प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. मुरादाबाद व अलीगढ़ के छात्रों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (National Childrens Award) से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वर्चुअली सम्मानित किया. मुरादाबाद के 12वीं कक्षा के छात्र अभिनव चौधरी व उनके परिजनों से पीएम मोदी ने वर्चुअल बातचीत की और बधाई दी. जिलाधिकारी ने भी छात्र के परिजनों को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. पीएम मोदी की तरफ से छात्र को एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया है.
यह भी पढ़ें- ऐसे हारेगा कोरोना? बिना वैक्सीनेशन लोगों के मोबाइल पर पहुंच रहा मैसेज
जनपद के छजलैट विकासखंड बरखेड़ा बसंतपुर गांव के रहने वाले अभिनव चौधरी (Abhinav Chaudhari) कक्षा 12 के छात्र हैं. पीएम मोदी ने अभिनव चौधरी से संवाद किया गया. 15 साल के अभिनव जनपद के नवोदय विद्यालय के छात्र हैं. वह फिलहाल किसी काम से बेंगलुरु में है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप