मुरादाबादः आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के एलान के बाद प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का काम शुरू हो गया है. सीलमपुर से आप के विधायक अब्दुल रहमान को मुरादाबाद, अमरोहा और संभल जिले का प्रभारी बनाया गया है. जनपद आने के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश में आप दिल्ली के विकास मॉडल पर चुनाव लड़ेगी. प्रदेश में जंगल राज चल रहा है. भारत का संविधान सबको बराबर का अधिकार देता है. अपनी मर्जी से कोई भी कहीं भी शादी कर सकता है लेकिन किसी का जबर्दस्ती धर्मांतरण कराना कानून के खिलाफ है.
सीलमपुर विधायक ने किया दौरा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अभी एक साल से ज्यादा का समय है लेकिन अगले साल होने वाले पंचायती और ग्राम सभा के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. इसके लिए जिले स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए मुरादाबाद में आप पार्टी के नेताओं और विधायकों की ओर से ताबड़तोड़ दौरे किये जा रहे हैं. मुरादाबाद मंडल के तीन जिलों के बनाये गए प्रभारी और आप के दिल्ली सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान ने रविवार को जनपद में संगठन के लोगों से बात कीं. इस दौरान उन्होंने संगठन को मजबूत करने के दिशा-निर्देश दिए.
तीन जिलों के प्रभारी बने अब्दुल रहमान
आप पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि मुझे तीन जिलों मुरादाबाद, अमरोहा और सम्भल का प्रभारी बनाया गया है. रविवार को हमने अपने संगठन की एक मीटिंग यहां रखी थी. संगठन को लेकर समीक्षा की गई है. हमने दिशा निर्देश दिए हैं कि संगठन का विस्तार कर उसे मजबूत करें. आप कार्यकर्ताओं को यह भी बताया कि हम यूपी आने वाले चुनाव दिल्ली मॉडल पर ही हम चुनाव लड़ने जा रहे है.
यूपी में देंगे दिल्ली वाली सुविधाएं
आप विधायक ने कहा कि दिल्ली के अंदर हमारी सरकार बनने के बाद जनता को बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य तमाम चीजें मुफ्त की गईं. महिलाओं का सफर या बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा, डोर स्टेप सर्विस, राशन का घरों तक पहुंचाना तमाम वह सुविधाएं दिल्ली की जनता को दी गयीं. उसी तरह हम उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ेंगे और यही सारी सुविधाएं उत्तर प्रदेश के लोगों को भी मुहैया कराई जाएंगी. हम चुनाव लड़ेंगे पंचायत चुनाव भी लड़ेंगे हम ग्राम सभा चुनाव भी लड़ेंगे.
यूपी में चल रहा है जंगल राज
विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है यहां तो बहुत सारे मामले ऐसे हैं जो झूठे दर्ज किया जाते हैं. मैं अभी मीटिंग से बाहर निकलूंगा और मुझे अरेस्ट कर लिया जाएगा. यहां कोई कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. प्रदेश के अंदर जो चल रहा है वह किसी से छिपा नहीं है.
कानून देता है समानता का अधिकार
अब्दुल रहमान ने कहा कि मेरा मानना है कि देश में समानता होनी चाहिए. देश में सब बराबर हैं. भारत का संविधान लोगों को बराबरी का कानून अधिकार देता है. कोई व्यक्ति अपनी मर्जी से अगर अपना धर्म परिवर्तन करना चाहता है तो कर सकता है. स्वयं इच्छा से उसको कौन रोकेगा. लेकिन अगर मैं किसी के साथ जबरदस्ती कर रहा हूं तो वह कानून के खिलाफ है.