ETV Bharat / state

मुरादाबाद: बच्चों के विवाद में भिड़े दो पक्ष, मारपीट और पथराव में 7 घायल

यूपी के मुरादाबाद जिले स्थित मझोला थाना क्षेत्र में बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के ऊपर पथराव करने लगे, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

etv bharat
मुरादाबाद में मारपीट और पथराव में 7 घायल.
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 5:36 PM IST

मुरादाबाद: जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में बच्चों के मामूली विवाद में एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के बाद बढ़े विवाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया, जिसमें सात लोगों के घायल होने की बात सामने आई है.

दो पक्षों के बीच हुआ जमकर पथराव.

घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पथराव के वीडियो की भी जांच की जा रही है. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है.

मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी-फाजलपुर मोहल्ले में रविवार देर रात उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब मामूली विवाद में एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दरअसल, दोनों पक्षों के बच्चों के बीच दोपहर के वक्त किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद बच्चों में मारपीट हो गई. देर रात जब परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो दोनों बच्चों के परिजन एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए हमलावर हो गए.

परिजनों में पहले मारपीट हुई और उसके बाद देखते ही देखते मामला पथराव तक पहुंच गया. मोहल्ले में पथराव के चलते लोग घरों में दुबक गए और काफी देर तक दोनों पक्ष एक- दूसरे के घरों पर पत्थर फेंकते रहें.

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाया और घायलों को इलाज के लिए भेजा. पुलिस ने मौके से हंगामा कर रहे तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

दोनों ही पक्षों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट और पथराव की तहरीर दी गई है. पुलिस ने पथराव के वीडियो को भी जांच में शामिल किया है, जिसके आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है.

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 120 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

दो परिवारों में शराब पीने के बाद झगड़ा हुआ था. दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ. दोनों पक्षों की ओर से थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. एक पक्ष में आठ लोगोंं के खिलाफ जबकि दूसरे पक्ष में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
-दीपक भूकर, सीओ, सिविल लाइन

मारपीट और पथराव की सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों में भी काफी देर तक हड़कम्प मचा रहा. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. लिहाजा पथराव की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बवाल को किसी तरह शांत कराया.

मुरादाबाद: जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में बच्चों के मामूली विवाद में एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के बाद बढ़े विवाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया, जिसमें सात लोगों के घायल होने की बात सामने आई है.

दो पक्षों के बीच हुआ जमकर पथराव.

घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पथराव के वीडियो की भी जांच की जा रही है. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है.

मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी-फाजलपुर मोहल्ले में रविवार देर रात उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब मामूली विवाद में एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दरअसल, दोनों पक्षों के बच्चों के बीच दोपहर के वक्त किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद बच्चों में मारपीट हो गई. देर रात जब परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो दोनों बच्चों के परिजन एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए हमलावर हो गए.

परिजनों में पहले मारपीट हुई और उसके बाद देखते ही देखते मामला पथराव तक पहुंच गया. मोहल्ले में पथराव के चलते लोग घरों में दुबक गए और काफी देर तक दोनों पक्ष एक- दूसरे के घरों पर पत्थर फेंकते रहें.

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाया और घायलों को इलाज के लिए भेजा. पुलिस ने मौके से हंगामा कर रहे तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

दोनों ही पक्षों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट और पथराव की तहरीर दी गई है. पुलिस ने पथराव के वीडियो को भी जांच में शामिल किया है, जिसके आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है.

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 120 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

दो परिवारों में शराब पीने के बाद झगड़ा हुआ था. दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ. दोनों पक्षों की ओर से थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. एक पक्ष में आठ लोगोंं के खिलाफ जबकि दूसरे पक्ष में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
-दीपक भूकर, सीओ, सिविल लाइन

मारपीट और पथराव की सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों में भी काफी देर तक हड़कम्प मचा रहा. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. लिहाजा पथराव की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बवाल को किसी तरह शांत कराया.

Intro:एंकर: मुरादाबाद: मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में बच्चों के मामूली विवाद में एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट के बाद विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों ने एक- दूसरे पर पथराव कर दिया जिसमें सात लोग घायल हुए है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है साथ ही पथराव के वीडियो की भी जांच की जा रहीं है. शुरुआती जांच के बाद चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
Body:वीओ वन: मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी-फाजलपुर मौहल्लें में कल देर रात उस वक्त हड़कम्प मच गया जब मामूली विवाद में एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दरअसल दोनों पक्षों के बच्चों के बीच दोपहर के वक्त किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद बच्चों में मारपीट हो गयी. देर रात जब परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो दोनों बच्चों के परिजन एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए हमलावर हो गए. परिजनों में पहले मारपीट हुई और उसके बाद देखते ही देखते मामला पथराव तक पहुंच गया. मौहल्लें में पथराव के चलते लोग घरों में दुबक गए और काफी देर तक दोनों पक्ष एक- दूसरे के घरों पर पत्थर फेंकते रहें. पथराव से दोनों पक्षों के सात लोग घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बाईट: माया: घायल
वीओ टू: स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाया और घायलों को इलाज के लिए भेजा. पुलिस ने मौके से हंगामा कर रहें चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. दोनों ही पक्षों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट और पथराव की तहरीर दी गयी है. पुलिस ने पथराव के वीडियो को भी जांच में शामिल किया है जिसके आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रहीं है. एसपी सिटी के मुताबिक पथराव करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बाईट: दीपक भूकर: सीओ सिविल लाइनConclusion:वीओ तीन: मारपीट और पथराव की सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों में भी काफी देर तक हड़कम्प मचा रहा. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है लिहाजा पथराव की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बवाल को शांत कराया गया.
भुवन चन्द्र
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
9634544417
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.