ETV Bharat / state

मुरादाबाद: 45 पुलिस और 21 स्वास्थ्य कर्मियों की कोविड-19 रिपोर्ट आई निगेटिव - मुरादाबाद में लॉकडाउन

यूपी के मुरादाबाद में तीसरे दिन भी राहत भरी खबर सामने आई. शनिवार को 144 सैंपल रिपोर्ट में 140 की रिपोर्ट निगेटिव आई. जिले में क्वारंटाइन किए गए पुलिसकर्मी व स्वास्थ्य कर्मियों की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

covid-19 case in moradabad
पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 4:55 PM IST

मुरादाबाद: जनपद में कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते क्वारंटाइन किये गए 66 कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. शनिवार को रिपोर्ट मिलने के बाद जहां अधिकारियों ने राहत की सांस ली, वहीं क्वारंटाइन किये गए कर्मचारी भी खुश नजर आए.

जनपद में शनिवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई जबकि लखनऊ से सुबह प्राप्त रिपोर्ट में दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. रिपोर्ट में नागफनी थाने में तैनात सिपाही का नाम भी शामिल था, जिसके बाद अन्य पुलिस कर्मियों को लेकर अधिकारियों की चिंता बढ़ गयी. देर शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा 140 सैम्पल की निगेटिव रिपोर्ट होने की जानकारी दी गई.

covid-19 case in moradabad
स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस कर्मी की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव.

45 पुलिस कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
पॉजिटिव पाए गए सिपाही के साथ क्वारंटाइन किये गए 45 पुलिसकर्मी जांच में निगेटिव पाए गए. इनमें नागफनी थाने के 22, मैनाठेर थाने के 07, एसओजी के 11,सिविल लाइन के 02 और कोतवाली के 02 पुलिसकर्मी शामिल है. इन सभी पुलिस कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद क्वारंटाइन किया गया था.

जनपद में आई राहत की खबर
140 निगेटिव रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के लिए भी राहत देने वाली खबर थी. जिला अस्पताल के 21 स्वास्थ्य कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग में पिछले दिनों कोरोना संक्रमण से एक डॉक्टर की मौत हो चुकी है, जबकि एक डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स पॉजिटिव पाए गए थे. स्वास्थ्य विभाग कर्मियों में संक्रमण की आशंका के बाद जिला अस्पताल के कर्मियों के सैम्पल जांच के लिए भिजवाए थे जो आज निगेटिव आये हैं.

दोगुने उत्साह से कोरोना से लड़ेंगे
सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस कर्मियों में ज्यादातर की रिपोर्ट निगेटिव आने से सभी कर्मचारी दोगुने उत्साह से कोरोना से लड़ेंगे.

कोरोना संक्रमण से जनपद में अब तक चार लोगों की मौत हुई है, जबकि 92 एक्टिव केस है. अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के लिए 1409 सैम्पल भेजें जा चुके हैं, जिसमें 772 निगेटिव पाए गए है. विभाग के 484 सैम्पल की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है साथ ही 57 सैम्पल को दुबारा भेजा जाना है.

मुरादाबाद: जनपद में कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते क्वारंटाइन किये गए 66 कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. शनिवार को रिपोर्ट मिलने के बाद जहां अधिकारियों ने राहत की सांस ली, वहीं क्वारंटाइन किये गए कर्मचारी भी खुश नजर आए.

जनपद में शनिवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई जबकि लखनऊ से सुबह प्राप्त रिपोर्ट में दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. रिपोर्ट में नागफनी थाने में तैनात सिपाही का नाम भी शामिल था, जिसके बाद अन्य पुलिस कर्मियों को लेकर अधिकारियों की चिंता बढ़ गयी. देर शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा 140 सैम्पल की निगेटिव रिपोर्ट होने की जानकारी दी गई.

covid-19 case in moradabad
स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस कर्मी की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव.

45 पुलिस कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
पॉजिटिव पाए गए सिपाही के साथ क्वारंटाइन किये गए 45 पुलिसकर्मी जांच में निगेटिव पाए गए. इनमें नागफनी थाने के 22, मैनाठेर थाने के 07, एसओजी के 11,सिविल लाइन के 02 और कोतवाली के 02 पुलिसकर्मी शामिल है. इन सभी पुलिस कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद क्वारंटाइन किया गया था.

जनपद में आई राहत की खबर
140 निगेटिव रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के लिए भी राहत देने वाली खबर थी. जिला अस्पताल के 21 स्वास्थ्य कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग में पिछले दिनों कोरोना संक्रमण से एक डॉक्टर की मौत हो चुकी है, जबकि एक डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स पॉजिटिव पाए गए थे. स्वास्थ्य विभाग कर्मियों में संक्रमण की आशंका के बाद जिला अस्पताल के कर्मियों के सैम्पल जांच के लिए भिजवाए थे जो आज निगेटिव आये हैं.

दोगुने उत्साह से कोरोना से लड़ेंगे
सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस कर्मियों में ज्यादातर की रिपोर्ट निगेटिव आने से सभी कर्मचारी दोगुने उत्साह से कोरोना से लड़ेंगे.

कोरोना संक्रमण से जनपद में अब तक चार लोगों की मौत हुई है, जबकि 92 एक्टिव केस है. अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के लिए 1409 सैम्पल भेजें जा चुके हैं, जिसमें 772 निगेटिव पाए गए है. विभाग के 484 सैम्पल की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है साथ ही 57 सैम्पल को दुबारा भेजा जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.