ETV Bharat / state

मुरादाबाद में कोरोना के 35 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 1000 के पार - मुरादाबाद कोविड-19 समाचार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की आई रिपोर्ट में 35 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

covid-19 moradabad news
जिले में बढ़ रहे कोरोना के मरीज
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 7:41 PM IST

मुरादाबाद: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की बुधवार को आई रिपोर्ट में 35 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. राजधानी की लैब के अलावा निजी लैब और ट्रूनेट मशीन से मरीजों की जांच में आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जुलाई महीने में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या
जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1080 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या 45 है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जांच के लिए ज्यादा संख्या में सैम्पल जमा किए जा रहें है. इसके चलते मरीजों की तादात भी बढ़ रही है. बुधवार को जनपद में कोरोना के 35 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. लखनऊ लैब से 20 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि ट्रू-नेट मशीन की जांच में 5 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए जा रहे एंटीजन टेस्ट में अभी तक 10 मरीजों में संक्रमण पाया गया है.

यहां मिले संक्रमित
बुधवार को पॉजिटिव आए मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज लाइनपार इलाके के रामेश्वर कॉलोनी के रहने वाले हैं. लखनऊ लैब से आई रिपोर्ट में कॉलोनी के 9 लोगों में संक्रमण पाया गया है. इसके अलावा मालवीय नगर में 2, बुध बाजार में 1, आशियाना कॉलोनी में 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है. एंटीजन टेस्ट में शहर के सबसे पुराने हॉटस्पॉट नबावपुरा में 9 मरीज संक्रमित मिले हैं, जबकि छजलैट थाने में तैनात एक सिपाही में भी कोरोना की पुष्टि हुई है.

सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए हर रोज टेस्ट क्षमता बढ़ाई जा रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो पा रहीं है.

जिला प्रशासन ने दी जानकारी
मुरादाबाद जिला प्रशासन के मुताबिक अभी तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1080 हो गई है, जबकि 45 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. प्रशासन द्वारा जनपद में 111 मोहल्लों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. वहीं रोज बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एंटीजन टेस्ट भी कराया जा रहा है. डीएम मुरादाबाद राकेश कुमार के मुताबिक सभी संक्रमित मरीजों को उचित इलाज दिया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोना टेस्ट कराएं.

मुरादाबाद: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की बुधवार को आई रिपोर्ट में 35 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. राजधानी की लैब के अलावा निजी लैब और ट्रूनेट मशीन से मरीजों की जांच में आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जुलाई महीने में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या
जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1080 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या 45 है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जांच के लिए ज्यादा संख्या में सैम्पल जमा किए जा रहें है. इसके चलते मरीजों की तादात भी बढ़ रही है. बुधवार को जनपद में कोरोना के 35 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. लखनऊ लैब से 20 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि ट्रू-नेट मशीन की जांच में 5 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए जा रहे एंटीजन टेस्ट में अभी तक 10 मरीजों में संक्रमण पाया गया है.

यहां मिले संक्रमित
बुधवार को पॉजिटिव आए मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज लाइनपार इलाके के रामेश्वर कॉलोनी के रहने वाले हैं. लखनऊ लैब से आई रिपोर्ट में कॉलोनी के 9 लोगों में संक्रमण पाया गया है. इसके अलावा मालवीय नगर में 2, बुध बाजार में 1, आशियाना कॉलोनी में 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है. एंटीजन टेस्ट में शहर के सबसे पुराने हॉटस्पॉट नबावपुरा में 9 मरीज संक्रमित मिले हैं, जबकि छजलैट थाने में तैनात एक सिपाही में भी कोरोना की पुष्टि हुई है.

सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए हर रोज टेस्ट क्षमता बढ़ाई जा रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो पा रहीं है.

जिला प्रशासन ने दी जानकारी
मुरादाबाद जिला प्रशासन के मुताबिक अभी तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1080 हो गई है, जबकि 45 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. प्रशासन द्वारा जनपद में 111 मोहल्लों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. वहीं रोज बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एंटीजन टेस्ट भी कराया जा रहा है. डीएम मुरादाबाद राकेश कुमार के मुताबिक सभी संक्रमित मरीजों को उचित इलाज दिया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोना टेस्ट कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.