ETV Bharat / state

मुरादाबाद में कोरोना के 16 नए मामले, प्रभावित इलाके सील - new cases of corona in moradabad

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कोरोना वायरस के 16 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही सभी प्रभावित इलाकों को सील करने की कार्रवाई की जा रही है.

मुरादाबाद
कोरोना के नए मामले
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 4:24 PM IST

मुरादाबाद: जनपद में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. गुरुवार सुबह लखनऊ से प्राप्त रिपोर्ट में एक साथ 16 मरीजों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीजों में दो कोर्ट मोहर्रिर, निजी डॉक्टर की पत्नी और बेटी, स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मी शामिल हैं. संक्रमित सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उनकी कांट्रेक्ट हिस्ट्री खंगाली की जा रही है. कोर्ट में काम करने वाले दो कर्मियों के संक्रमित होने के बाद कोर्ट परिसर दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

कोरोना संक्रमण को लेकर मुरादाबाद जनपद लगातार संवेदनशील बना हुआ है. जनपद में हर रोज कोरोना संक्रमण के नए मामलों के सामने आने के बाद ज्यादातर क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर पूरी तरह बंद कर दिया गया है. वहीं गुरुवार को लखनऊ लैब से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 16 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीजों में लाजपतनगर क्षेत्र में रहने वाले निजी डॉक्टर की पत्नी और बेटी, सीएमओ कार्यालय में कार्यरत दो कर्मी, निजी अस्पताल के दो स्टाफ, न्यायालय परिसर में कार्यरत दो कोर्ट मोहर्रिर, मंडी चौक में रहने वाला युवक, एक बैंक कर्मी संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर दिया है. साथ ही इनके सम्पर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है. कोर्ट परिसर को दो दिन के लिए बंद कर पूरे परिसर को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

गुरुवार को आए 16 नए मामलों के बाद जनपद में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 342 हो गई है, जबकि अब तक 15 मरीजों की मौत हो चुकी है. लगातार संक्रमित मरीजों के सामने आने से प्रशासन ने अब प्रभावित क्षेत्रों में सख्ती कर लोगों की आवाजाही नियंत्रित करने में जुटी है. वहीं लाजपतनगर क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और वाहनों के साथ पैदल लोगों को भी आवाजाही से रोका जा रहा है.

मुरादाबाद: जनपद में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. गुरुवार सुबह लखनऊ से प्राप्त रिपोर्ट में एक साथ 16 मरीजों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीजों में दो कोर्ट मोहर्रिर, निजी डॉक्टर की पत्नी और बेटी, स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मी शामिल हैं. संक्रमित सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उनकी कांट्रेक्ट हिस्ट्री खंगाली की जा रही है. कोर्ट में काम करने वाले दो कर्मियों के संक्रमित होने के बाद कोर्ट परिसर दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

कोरोना संक्रमण को लेकर मुरादाबाद जनपद लगातार संवेदनशील बना हुआ है. जनपद में हर रोज कोरोना संक्रमण के नए मामलों के सामने आने के बाद ज्यादातर क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर पूरी तरह बंद कर दिया गया है. वहीं गुरुवार को लखनऊ लैब से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 16 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीजों में लाजपतनगर क्षेत्र में रहने वाले निजी डॉक्टर की पत्नी और बेटी, सीएमओ कार्यालय में कार्यरत दो कर्मी, निजी अस्पताल के दो स्टाफ, न्यायालय परिसर में कार्यरत दो कोर्ट मोहर्रिर, मंडी चौक में रहने वाला युवक, एक बैंक कर्मी संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर दिया है. साथ ही इनके सम्पर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है. कोर्ट परिसर को दो दिन के लिए बंद कर पूरे परिसर को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

गुरुवार को आए 16 नए मामलों के बाद जनपद में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 342 हो गई है, जबकि अब तक 15 मरीजों की मौत हो चुकी है. लगातार संक्रमित मरीजों के सामने आने से प्रशासन ने अब प्रभावित क्षेत्रों में सख्ती कर लोगों की आवाजाही नियंत्रित करने में जुटी है. वहीं लाजपतनगर क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और वाहनों के साथ पैदल लोगों को भी आवाजाही से रोका जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.