मुरादाबाद : जिले के भोजपुर थाना स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस(बीसी) सेंटर पर जनधन खाते खोले गए थे. प्रधानमंत्री जन-धन खाताधारकों के खाते में अचानक 27 मार्च को 10 हजार सात सौ रुपये आने शुरू हो गए. खाते में अचानक आई रकम से लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने सेंटर पहुंचकर अपने खाते में से रकम निकालनी शुरू कर दी.
बैंक के सेंटर पर अचानक भीड़ देखकर सेंटर संचालक ने अपना सेंटर बंद कर दिया, जिसके बाद सेंटर पर पहुंचे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. ऐसे में दर्जनों खाताधारक मुरादाबाद की अमरोहा गेट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच पहुंच गए. यहां पहुंचकर जन-धन खाताधारकों ने अपनी पासबुक अपडेट कराई तो देखा कि उनके खाते में भी 10,700 रुपये की रकम आई हुई है.
बैंक के मुताबिक यह रकम अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा एनएफटीई के माध्यम से ट्रांसफर की गई है. फिलहाल, सभी जनधन के खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी गई है. लोकसभा चुनाव के समय अचानक जन- धन खाताधारकों के खाते में रकम आना अचार सहिंता का उल्लंघन माना जा रहा है. लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री ने यह खाते इसलिए खुलवाए थे कि इन खातों में पंद्रह लाख रुपए आएंगे, जिसमें से अभी तक 10,700 रुपये आए हैं.
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की अधिकारी अंजना सिरोही ने बताया कि यह जांच का विषय है. इसमें जांच कराई जा रही है. किस लेवल से पैसा आया है, इसकी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. कौन से खाते में यह पैसा गया है, किस बैंक में गया है.
आधिकारिक तौर पर हमें यह जानकारी नहीं है. पेपर के माध्यम से यह पता चला कि लोगों के खाते में कुछ रुपए आए हैं. हमने इंस्पेक्टर को जांच करने के लिए भेजा है कि वह कौन से खाते हैं, जिनमें पैसे आए हैं. विभाग की तरफ से इस तरह का कोई भी पैसा नहीं रिलीज किया गया है. कई बार सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से डायरेक्ट कुछ स्कीमों के तहत पैसा सीधे खातों में भेजा जाता है.