ETV Bharat / state

मुरादाबाद: जन-धन खातोंं में आए 10 हजार रुपये, रकम निकालने पंहुचे खाताधारक - jandhan account

जन-धन खाते में अचानक पैसे आ जाने से खाताधारकों में खुशी की लहर दौड़ गई. सूने पड़े खाते में पैसे आने का मैसेज देख लोग बैंक का रुख करने लगे. घटना मुरादाबाद के बैंक ऑफ बड़ौदा की है, जहां खाताधारकों को अचानक पैसे मिलने से बैंक में लंबी लाइन लग गई.

जन-धन खातोंं में आए 10 हजार रुपये
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 4:14 PM IST

मुरादाबाद : जिले के भोजपुर थाना स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस(बीसी) सेंटर पर जनधन खाते खोले गए थे. प्रधानमंत्री जन-धन खाताधारकों के खाते में अचानक 27 मार्च को 10 हजार सात सौ रुपये आने शुरू हो गए. खाते में अचानक आई रकम से लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने सेंटर पहुंचकर अपने खाते में से रकम निकालनी शुरू कर दी.

मुरादाबाद: जन-धन खातोंं में आए 10 हजार रुपये

बैंक के सेंटर पर अचानक भीड़ देखकर सेंटर संचालक ने अपना सेंटर बंद कर दिया, जिसके बाद सेंटर पर पहुंचे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. ऐसे में दर्जनों खाताधारक मुरादाबाद की अमरोहा गेट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच पहुंच गए. यहां पहुंचकर जन-धन खाताधारकों ने अपनी पासबुक अपडेट कराई तो देखा कि उनके खाते में भी 10,700 रुपये की रकम आई हुई है.

बैंक के मुताबिक यह रकम अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा एनएफटीई के माध्यम से ट्रांसफर की गई है. फिलहाल, सभी जनधन के खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी गई है. लोकसभा चुनाव के समय अचानक जन- धन खाताधारकों के खाते में रकम आना अचार सहिंता का उल्लंघन माना जा रहा है. लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री ने यह खाते इसलिए खुलवाए थे कि इन खातों में पंद्रह लाख रुपए आएंगे, जिसमें से अभी तक 10,700 रुपये आए हैं.

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की अधिकारी अंजना सिरोही ने बताया कि यह जांच का विषय है. इसमें जांच कराई जा रही है. किस लेवल से पैसा आया है, इसकी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. कौन से खाते में यह पैसा गया है, किस बैंक में गया है.

आधिकारिक तौर पर हमें यह जानकारी नहीं है. पेपर के माध्यम से यह पता चला कि लोगों के खाते में कुछ रुपए आए हैं. हमने इंस्पेक्टर को जांच करने के लिए भेजा है कि वह कौन से खाते हैं, जिनमें पैसे आए हैं. विभाग की तरफ से इस तरह का कोई भी पैसा नहीं रिलीज किया गया है. कई बार सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से डायरेक्ट कुछ स्कीमों के तहत पैसा सीधे खातों में भेजा जाता है.

मुरादाबाद : जिले के भोजपुर थाना स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस(बीसी) सेंटर पर जनधन खाते खोले गए थे. प्रधानमंत्री जन-धन खाताधारकों के खाते में अचानक 27 मार्च को 10 हजार सात सौ रुपये आने शुरू हो गए. खाते में अचानक आई रकम से लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने सेंटर पहुंचकर अपने खाते में से रकम निकालनी शुरू कर दी.

मुरादाबाद: जन-धन खातोंं में आए 10 हजार रुपये

बैंक के सेंटर पर अचानक भीड़ देखकर सेंटर संचालक ने अपना सेंटर बंद कर दिया, जिसके बाद सेंटर पर पहुंचे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. ऐसे में दर्जनों खाताधारक मुरादाबाद की अमरोहा गेट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच पहुंच गए. यहां पहुंचकर जन-धन खाताधारकों ने अपनी पासबुक अपडेट कराई तो देखा कि उनके खाते में भी 10,700 रुपये की रकम आई हुई है.

बैंक के मुताबिक यह रकम अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा एनएफटीई के माध्यम से ट्रांसफर की गई है. फिलहाल, सभी जनधन के खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी गई है. लोकसभा चुनाव के समय अचानक जन- धन खाताधारकों के खाते में रकम आना अचार सहिंता का उल्लंघन माना जा रहा है. लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री ने यह खाते इसलिए खुलवाए थे कि इन खातों में पंद्रह लाख रुपए आएंगे, जिसमें से अभी तक 10,700 रुपये आए हैं.

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की अधिकारी अंजना सिरोही ने बताया कि यह जांच का विषय है. इसमें जांच कराई जा रही है. किस लेवल से पैसा आया है, इसकी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. कौन से खाते में यह पैसा गया है, किस बैंक में गया है.

आधिकारिक तौर पर हमें यह जानकारी नहीं है. पेपर के माध्यम से यह पता चला कि लोगों के खाते में कुछ रुपए आए हैं. हमने इंस्पेक्टर को जांच करने के लिए भेजा है कि वह कौन से खाते हैं, जिनमें पैसे आए हैं. विभाग की तरफ से इस तरह का कोई भी पैसा नहीं रिलीज किया गया है. कई बार सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से डायरेक्ट कुछ स्कीमों के तहत पैसा सीधे खातों में भेजा जाता है.

Intro:एंकर : 2014 के चुनाव का प्रचार करते समय नरेंद्र मोदी ने कहा था कि काला धन वापस आएगा तो सबको पंद्रह पंद्रह लाख रुपये मिलेंगे. लेकिन मुरादाबाद में करीब ढाई हजार जनधन खाता धारकों के खाते में पंद्रह लाख तो नही लेकिन 10700 रुपये जमा हो गए. जिसके बाद सभी खाता धारक बैंक में अपनी रकम निकालने के लिए पहुच गए. अल्पसंख्यक विभाग की अधिकारी ने दिए जांच के आदेश.


Body:वीओ : मुरादाबाद के भोजपुर थाना स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बिजनेस कररिस्पोंडें ( बीसी ) सेंटर पर जनधन खाते खोले गए थे. प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों के खाते में अचानक 27 मार्च को 10700 रुपये आना शुरू हो गए. खाते में अचानक आयी रकम से लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गयी. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग सेंटर पहुचकर अपने खाते में से रकम निकालनी शुरू कर दी. बैंक के सेंटर पर अचानक भीड़ देखकर सेंटर संचालक ने अपना सेंटर बंद कर दिया जिसके बाद सेंटर पर पहुचे लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद दर्जनों खाता धारक मुरादाबाद की अमरोहा गेट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच पहुच गए. यहां पहुचकर जनधन खाताधारकों ने अपनी पासबुक अपडेट करायी तो देखा कि उनके खाते में भी 10700 रुपये की रकम आयी हुई है. बैंक के मुताबिक यह रकम अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा एनएफटीई के माध्यम से ट्रांसफर की गई है. फिलहाल सभी जनधन के खातों से लेन देन पर रोक लगा दी गयी है. लोकसभा चुनाव के समय अचानक जनधन खाताधारकों के खाते में रकम आना अचार सहिंता का उल्लंघन माना जा रहा है. लोगो का कहना है कि प्रधानमंत्री ने यह खाते इसी लिए खुलवाए थे कि इन खातों में पंद्रह लाख रुपए आएंगे. जिसमे से अभी तक 10700 रुपये आये है.


Conclusion:वीओ: जनधन खाता धारक फरीदन ने बताया कि वह बैंक रुपये निकालने आये थे. खाते में 10700 रुपये आये थे जो मोदी ने भेजे थे. लेकिन बैंक बंद है.
शमसुद्दीन ने बताया कि लगभग ढाई हजार खातों में यह रुपया आया है कुछ लोगो ने यह रकम निकाल ली है कुछ लोग रह गए है.
इरशाद हुसैन ने बताया कि दो दिन पहले मैसेज आया था कि आपके खाते में 10700 रुपये जमा किये गए है.
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की अधिकारी अंजना सिरोही ने बताया कि यह जांच का विषय है इसमें जांच कराई जा रही है. किस लेवल से गया है पैसा अभी तो जानकारी करी जा रही है कि कौन से खाते में यह पैसा गया है किस बैंक में गया है. आधिकारिक तौर पर हमें यह जानकारी नहीं है पेपर के माध्यम से यह पता चला कि लोगों के खाते में कुछ रुपए आए हैं. इस बैंक में पैसे आए उस बैंक में हमने अपनी इंस्पेक्टर को जांच करने के लिए भेजा की वह कौन से खाते हैं जिनमें यह पैसे आया है. विभाग की तरफ से इस तरह की कोई भी पैसा नहीं रिलीज किया गया है. कई बार सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से डायरेक्ट कुछ स्कीमों के तहत पैसा सीधे खातों में भेजा जाता है.

खबर के विजुअल एफटीपी पर भेज दिए है.

UP_Moradabad_30Mar_2019_jandhankhaataa_visual_byet

सुशील कुमार सिंह
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
8057006591, 8279564646

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.