मिर्जापुर: जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मिर्जापुर के रवि सिंह शहीद हो गए थे. उनके सम्मान में इलाके के नवयुवकों ने रवि सिंह के पैतृक गांव गौरा से लेकर गैपुरा तक जुलूस निकाला. इस जुलूस में अपना दल यस के एमएलसी आशीष सिंह पटेल और अपना दल यस के विधायक राहुल प्रकाश कोल भी शामिल हुए. युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
जिगना थाना क्षेत्र के गौरा गांव के संजय सिंह का इकलौता बेटा रवि सिंह कश्मीर में बारामुला के पटन सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया. 17 अगस्त को शाम पांच बजे आई सूचना के बाद से गांव से लेकर पूरे जिले के लोग रवि के जज्बे को सलाम कर रहा है.
इसी क्रम में शहीद रवि के सम्मान में इलाके के युवकों ने बाइक और पैदल तिरंगा जुलूस निकाला. यह जुलूस शहीद रवि के पैतृक गांव गौरा से लेकर गैपुरा तक निकली गई. इस दौरान युवकों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस बीच जुलूस में अपना दल यस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और एमएलसी आशीष सिंह पटेल और उनके पार्टी के विधायक राहुल प्रकाश कोल भी जुलूस में शामिल हुए.