मिर्जापुर: जिले में युवक की हत्या (youth murder in Mirzapur) कर अज्ञात बदमाशों ने शव को नहर में फेंक दिया (Mirzapur youth dead body thrown into canal) और फरार हो गए. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने नहर में शव को देखा, तो हड़कंप मच गया. युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या की गई. शव के पास से अमितेश कुमार सिंह लिखा हुआ BYJU'S कंपनी का कार्ड और मोबाइल बरामद हुआ है.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक (youth murder in Mirzapur) के परिजनों को घटना की जानकारी दी और परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव की पहचान की. परिजनों ने बताया कि अमितेश कुमार कल विंध्याचल स्टेशन से ट्रेन से धनबाद के लिए निकला था. बुधवार की सुबह उसकी डेड बॉडी मिली है. पुलिस ने मामले में हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विंध्याचल थाना क्षेत्र के जासा बघौरा गांव के पास की घटना.
मृतक की पहचान अमितेश कुमार सिंह पुत्र राकेश सिंह गांव अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल जनपद मिर्जापुर के रूप में हुई. घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति मौके पर पहुंचे और फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड के साथ जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में ले लिया.
पढ़ें- संभल में दलित महिला पर एसिड अटैक, 6 लोगों पर FIR
मृतक के परिजनों के मुताबिक अमितेश कल विंध्याचल स्टेशन से ट्रेन से धनबाद के लिए निकला हुआ था. बताया जा रहा है कि इस दौरान मिर्जापुर स्टेशन पर उतर गया. कैसे यहां पर पहुंचा यह जानकारी नहीं मिल पाई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का कहना है कि मृतक के सिर पर चोट का निशान है, इसलिए उसे पत्थर से मारा गया है. वहीं, शव के पास पत्थर भी मिला हुआ है. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति का कहना है कि मृतक की पहचान हो गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही मामले की जांच के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. इससे जल्द ही युवक की हत्या (youth murder in Mirzapur) का खुलासा किया जाएगा.
पढ़ें- सहारनपुर में कार और बस की चपेट में आई स्कूटी, तीन लोगों की मौत