ETV Bharat / state

Young Man Murder In Mirzapur : युवक का सिर कटा शव मिला, नौ दिन पहले सामूहिक विवाह में हुई थी शादी - मिर्जापुर में युवक की हत्या

मिर्जापुर में एक युवक का सिर कटा शव देखकर परिजन और ग्रामीणों के होश उड़ गए. पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या की गई है.

मिर्जापुर
मिर्जापुर
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 12:17 PM IST

मिर्जापुर: मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के रैकरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक खेत में युवक का सिर कटा शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की. बताया जा रहा है कि रैकरा गांव का रहने वाला युवक रविवार रात घर में खाना खाकर थोड़ी दूर पर स्थित सिवान में बड़े आवास पर सोने चला गया था. सोमवार को घर नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू की. सोमवार रात में युवक का शव झाड़ियों में मिला. शव देखकर लोग हैरान रह गए. क्योंकि, सिर धड़ से अलग था.

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मड़िहान थाना के इंस्पेक्टर शैलेश कुमार राय एसओजी टीम के साथ रात में ही पहुंच गए. उन्होंने मौके पर जांच-पड़ताल की. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए. बता दें कि 12 फरवरी को गड़ौली धाम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में गांव की युवती से युवक ने शादी की थी. नौ दिन के अंदर ही मैनेजर गौड़ की हत्या हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया.

घरवालों ने बताया कि रविवार रात में घर से खाना खाने के बाद वह सोने के लिए खेत में चला गया था. इसके बाद जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की. केलिन, कहीं कुछ पता नहीं चला. परिजन सोमवार रात झाड़ियों की तरफ गए तो वहां युवक का सिर कटा शव मिला. यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. मड़िहान थाना प्रभारी शैलेश कुमार राय ने बताया कि एक सिर कटा शव मिला है. शव देखकर पता चलता है कि धारदार हथियार से हत्या की गई है. शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Harsh Firing in Agra: सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग, दुल्हन के मौसा की मौत

मिर्जापुर: मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के रैकरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक खेत में युवक का सिर कटा शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की. बताया जा रहा है कि रैकरा गांव का रहने वाला युवक रविवार रात घर में खाना खाकर थोड़ी दूर पर स्थित सिवान में बड़े आवास पर सोने चला गया था. सोमवार को घर नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू की. सोमवार रात में युवक का शव झाड़ियों में मिला. शव देखकर लोग हैरान रह गए. क्योंकि, सिर धड़ से अलग था.

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मड़िहान थाना के इंस्पेक्टर शैलेश कुमार राय एसओजी टीम के साथ रात में ही पहुंच गए. उन्होंने मौके पर जांच-पड़ताल की. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए. बता दें कि 12 फरवरी को गड़ौली धाम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में गांव की युवती से युवक ने शादी की थी. नौ दिन के अंदर ही मैनेजर गौड़ की हत्या हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया.

घरवालों ने बताया कि रविवार रात में घर से खाना खाने के बाद वह सोने के लिए खेत में चला गया था. इसके बाद जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की. केलिन, कहीं कुछ पता नहीं चला. परिजन सोमवार रात झाड़ियों की तरफ गए तो वहां युवक का सिर कटा शव मिला. यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. मड़िहान थाना प्रभारी शैलेश कुमार राय ने बताया कि एक सिर कटा शव मिला है. शव देखकर पता चलता है कि धारदार हथियार से हत्या की गई है. शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Harsh Firing in Agra: सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग, दुल्हन के मौसा की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.