मिर्जापुर: मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर में काम करने वाले मजदूर रविवार को काम रोक कर धरने पर बैठ गए हैं. हड़ताल कर रहे मजदूरों का आरोप है कि पुलिस वाले उनके काम में बांधा डालते हैं और जेल भेजने की धमकी देते हैं. इसीलिए मजूदरों ने थाना प्रभारी से नाराज होकर कॉरिडोर के काम को रोक दिया है और जिलाधिकारी के आने के बाद ही काम शुरू करने की बात कही है.
इसी से नाराज कॉरिडोर में काम कर रहे मजदूर रविवार को काम ठप कर धरने पर बैठ गए. मजदूरों ने विंध्याचल कोतवाली के प्रभारी अतुल राय पर आरोप लगाया कि पत्थर ले आने और गाड़ी ले आने जाने पर रास्ता नहीं देते हैं और जेल में डालने की धमकी देते हैं. इसके लिए मजदूरों को थाना प्रभारी के द्वारा आए दिन प्रताड़ित किया जाता है. इसकी शिकायत कई बार की गई है लेकिन कोई अधिकारी व कर्मचारी सुनवाई नहीं करता है. वहीं, मजदूरों का कहना है कि हमारे ऊपर समया से सही निर्माण कार्य पूरा करके देने का अधिकारियों की तरफ से दबाव है. इस पर धरने पर बैठे मजदूरों ने मांग की है कि जब तक जिलाधिकारी आश्वासन नहीं देते कि काम में कोई बाधा नहीं डालेगा, तब कर काम ठप रहेगा.
गौरतलब है कि विंध्य कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है लोकसभा 2024 के पहले कॉरिडोर उद्घाटन होने की संभावना है. कयास लगाए जा रहे है कि कॉरिडोर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कर सकते हैं. जिसको लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार कॉरिडोर पर नजर बनाए हुए हैं. जब भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर पंहुचते हैं पहले कॉरिडोर का निरीक्षण करते हैं और अधिकारियों को समय से कार्य पूरा करने का निर्देश देते हैं.
यह भी पढ़ें: जल्द पूरा हो कॉरिडोर का काम: आयुक्त