ETV Bharat / state

मिर्जापुर: रेलवे अंडरपास में भरा पानी, कई वाहन फंसे - मिर्जापुर के रेलवे अंडरपास में जलभराव

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में गुरुवार को भारी बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया. भारी बारिश से रेलवे अंडरपास में जलभराव हो गया. जलभराव होने से रोजमर्रा के कामों पर जाने वालों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा.

मिर्जापुर का रेलवे अंडरपास लोगों के लिए बना मुसीबत
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 7:47 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले में भारी बरसात गुरुवार को लोगों के लिए मुसीबत साबित हो गई. बरसात की वजह से रेलवे अंडरब्रिज के नीचे जलभराव के कारण कई वाहन फंस गए. पुलिस ने क्रेन बुलाकर कई फंसे वाहनों को बाहर निकाला. इसके बाद आवागमन शुरू हो पाया.

मिर्जापुर का रेलवे अंडरपास लोगों के लिए बना मुसीबत.
  • मिर्जापुर में कटरा कोतवाली इलाके के नटवा में मिर्जापुर-औराई मार्ग पर मौजूद रेलवे अंडरब्रिज गुरुवार को मुसीबत का कारण बना रहा.
  • भारी बरसात होने के बाद इस रेलवे अंडरब्रिज के नीचे पानी भर गया.
  • इसकी वजह से सवारियों से भरी बस पानी में फंस गई. इस दौरान सड़क पर यातायात प्रभावित रहा.
  • पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो बस को क्रेन से खींच कर बाहर निकाला गया.
  • बस अभी निकली ही थी कि एक बार फिर इस पानी में पिकअप और सरकारी जीप फंस गई.
  • सरकारी जीप को धक्का देते हुए लोगों ने निकाला, लेकिन सामान लदी हुई पिकअप को क्रेन से खींच कर निकाला गया.
  • इस दौरान कई वाहन भी पानी में फंसे रहे, जिन्हें धक्का देकर निकाला गया.

जब भी बरसात होती है इसी तरह से परेशानी हो जाती है. आए दिन गाड़ियां बीच पानी में बंद हो जाती हैं. स्थानीय लोग उसे धक्का देकर बाहर निकलवाते हैं या पुलिस क्रेन से खींचकर निकलवाती है. नगर पालिका कोई ध्यान नहीं दे रही है, जिसकी वजह से आए दिन पानी भरा रहता है. यह सड़क कई जनपदों को जोड़ती है.
-जय राम, स्थानीय निवासी

पानी निकलवाने के लिए मोटर लगाया गया है. पानी निकाला भी जा रहा है. जब बरसात हो जाती है इस तरह की समस्या आ जाती है. कोशिश की जा रही है. जल्द पानी निकलवा कर गाड़ियों का आवागमन शुरू किया जायेगा.
-अवधेश यादव, ईओ नगर पालिका

मिर्जापुर: जिले में भारी बरसात गुरुवार को लोगों के लिए मुसीबत साबित हो गई. बरसात की वजह से रेलवे अंडरब्रिज के नीचे जलभराव के कारण कई वाहन फंस गए. पुलिस ने क्रेन बुलाकर कई फंसे वाहनों को बाहर निकाला. इसके बाद आवागमन शुरू हो पाया.

मिर्जापुर का रेलवे अंडरपास लोगों के लिए बना मुसीबत.
  • मिर्जापुर में कटरा कोतवाली इलाके के नटवा में मिर्जापुर-औराई मार्ग पर मौजूद रेलवे अंडरब्रिज गुरुवार को मुसीबत का कारण बना रहा.
  • भारी बरसात होने के बाद इस रेलवे अंडरब्रिज के नीचे पानी भर गया.
  • इसकी वजह से सवारियों से भरी बस पानी में फंस गई. इस दौरान सड़क पर यातायात प्रभावित रहा.
  • पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो बस को क्रेन से खींच कर बाहर निकाला गया.
  • बस अभी निकली ही थी कि एक बार फिर इस पानी में पिकअप और सरकारी जीप फंस गई.
  • सरकारी जीप को धक्का देते हुए लोगों ने निकाला, लेकिन सामान लदी हुई पिकअप को क्रेन से खींच कर निकाला गया.
  • इस दौरान कई वाहन भी पानी में फंसे रहे, जिन्हें धक्का देकर निकाला गया.

जब भी बरसात होती है इसी तरह से परेशानी हो जाती है. आए दिन गाड़ियां बीच पानी में बंद हो जाती हैं. स्थानीय लोग उसे धक्का देकर बाहर निकलवाते हैं या पुलिस क्रेन से खींचकर निकलवाती है. नगर पालिका कोई ध्यान नहीं दे रही है, जिसकी वजह से आए दिन पानी भरा रहता है. यह सड़क कई जनपदों को जोड़ती है.
-जय राम, स्थानीय निवासी

पानी निकलवाने के लिए मोटर लगाया गया है. पानी निकाला भी जा रहा है. जब बरसात हो जाती है इस तरह की समस्या आ जाती है. कोशिश की जा रही है. जल्द पानी निकलवा कर गाड़ियों का आवागमन शुरू किया जायेगा.
-अवधेश यादव, ईओ नगर पालिका

Intro:ख़बर रैप से

मिर्ज़ापुर में भारी बरसात आज लोगो के लिए मुसीबत साबित हो गयी।बरसात की वजह से रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे जमा पानी मे दो घण्टों के अंदर बारी बारी से बस,जीप,कार सहित कई मोटरसाकिल फस गयी।जिसे पुलिस ने किसी तरह से क्रेन बुला कर इन फसे वाहनों को पानी से बाहर निकाला।तब कही जा कर सड़क पर आवागम चालू हो पाया। वाराणसी इलाहाबाद मध्य प्रदेश जौनपुर जाने का मुख्य मार्ग है।Body:मिर्ज़ापुर में कटरा कोतवाली इलाके के नटवा में मिर्ज़ापुर-औराई मार्ग पर मौजूद रेलवे अंडर ब्रिज आज घण्टो मुसीबत का कारण बना रहा।भारी बरसात होने के बाद इस रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे पानी भर गया।जिसकी वजह से इसे पार करने के दौरान सवारियों से भरी बस पानी मे फस गयी।बस घण्टो पानी मे फसी रही।इस दौरान सड़क पर यातायात प्रभावित रहा।पुलिस को सूचना होने पर क्रेन के साथ पहुची पुलिस ने बस को क्रेन से खीच कर बाहर निकाला।बस अभी निकली ही थी कि एक बार फिर इस पानी मे पिकअप जीप और सरकारी जीप फस गयी।सरकारी जीप तो किसी तरह से धक्का देते हुए लोगो ने निकाला मगर समान लदा पिकअप जीप को क्रेन से खीच कर निकाला गया।इतना ही नही कुछ इस दौरान कई मोटरसाकिल भी पानी मे फसी जिन्हें धक्का दे कर निकाला गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी बरसात होता है इसी तरह से परेशानी हो जाती है आए दिन गाड़ियां बीच पानी में बंद हो जाते हैं स्थानीय लोग उसे धक्का देकर बाहर निकलवाते हैं या पुलिस क्रेन से खींचकर निकलवाती है।नगर पालिका कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिसकी वजह से आए दिन पानी भरा रहता है। कई जनपदों को जोड़ने वाला यह सड़क है।
वहीं नगरपालिका सचिव का कहना है कि मोटर लगाया गया है पानी निकलवाने के लिए पानी निकाला भी जा रहा है जब बरसात हो जाती है इस तरह की समस्या आ जाती है कोशिश की जा रही है जल्द पानी निकलवा कर गाड़ियों का आवागमन शुरू किया जाये।

Bite-जय राम -स्थानीय
Bite-अवधेश यादव-ईओ नगर पालिका

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630
Conclusion:
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.