मिर्जापुर: विंध्याचल नवरात्रि मेले के पहले दिन रोडवेज परिसर में आयोजित विन्ध्य महोत्सव की शाम मालिनी अवस्थी के नाम रही. सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकगीत गायिका मालिनी अवस्थी ने भक्ति और अपने संस्कार से जुड़े गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया. देवी गीतों पर करतल ध्वनि कर श्रोताओं ने गीतों के साथ संगति की. विंध्य महोत्सव एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री आशीष पटेल ने किया.
विंध्य महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मां विंध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया. सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में प्रदर्शनी पंडाल में सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का स्टॉल लगाया गया. मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के विकास के साथ ही विख्यात देवी धाम विंध्याचल सहित प्रदेश के सभी धार्मिक एवं पौराणिक स्थलों को विकसित कर विकास के नए द्वार खोल रही है. रात तक चले कार्यक्रम में काफी संख्या में स्थानीय और दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने मालिनी अवस्थी के गीतों को सुना.
लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने कहा कि मिर्जापुर के विंध्याचल धाम को अपना सौभाग्य मानती हैं. उन्होंने कहा कि वे जो भी हैं आज मां विंध्यवासिनी के चलते ही हैं. यहीं से उन्होंने चलना सीखा है. नौ दिनों तक चलने वाले विंध्याचल नवरात्रि मेले में विंध्य महोत्सव का कार्यक्रम कराया जा रहा है. कार्यक्रम बहुत दिनों बाद एक बार फिर शुरू किया गया है. कार्यक्रम में हर दिन यहां देश प्रदेश के कलाकार पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें: Navratri 2023 : मां ब्रह्मचारिणी की पूजा से मिलता है मनचाहा आशीर्वाद और जीवन की सीख भी