मिर्जापुर: जिले के छानबे ब्लॉक के एडीओ पंचायत का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर विंध्याचल थाना क्षेत्र के महुवारी कला निवासी शिवशंकर ने आरोप लगाया है कि एडीओ पंचायत ने किसी काम में अनियमितता करते हुए एक लाख रुपये रिश्वत ली है. शिवशंकर ने इस पर कार्रवाई की मांग की है. मामले में डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.
वायरल वीडियो में एडीओ पंचायत रुपए की गड्डी ले रहे हैं. ये वायरल वीडियो महीनों पुराना बताया जा रहा है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि रुपए किस लिए एडीओ पंचायत को दिए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज: हरिवंशराय बच्चन के जन्मदिवस पर दिखी उनकी यादों की एक छोटी सी झलक
पूरे मामले में डीएम के निर्देश पर सीडीओ ने वायरल वीडियो की जांच के लिए कमेटी बनाई है, जो वीडियो और पूरे मामले की जांच करेगी. वायरल वीडियो पर सीडीओ प्रियंका ने कहा कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि पैसा किस लिए लिया गया है. वहीं, शिकायतकर्ता शिवशंकर का कहना है कि वायरल वीडियो में एडीओ पंचायत छानबे ब्लॉक के अशोक दुबे हैं.
वायरल वीडियो में एडीओ पंचायत छानबे ब्लॉक के अशोक दुबे हैं. मैंने इसे लेकर कार्रवाई की मांग की है.
शिवशंकर, शिकायतकर्ताइस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के बाद ही पता चलेगा कि पैसा किस लिए लिया गया है.
प्रियंका निरंजन, सीडीओ