मिर्जापुर: जनपद में विंध्याचल थाना (Vindhyachal Police Station) क्षेत्र के मगरदा ग्राम के पास स्कूल से घर लौटते समय आकाशीय बिजली (Mirzapur Lightning) की चपेट में आने 4 बच्चे झुलस गए. इनमें दो बच्चों की मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बच्चों को विंध्याचल सीसीएचसी पहुंचाया गया है.
बता दें कि विंध्याचल थाना क्षेत्र के मगरदा कला गांव में शुक्रवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार छात्र झुलस गए. जिसमें से दो छात्रों की मौत हो गयी. सदर सीओ शैलेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि गांव में बारिश से बचने के लिए चारों छात्र महुआ के एक पेंड़ के नीचे खड़े हो गए थे. उसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से चारों छात्र झुलस गए.
यह भी पढ़ें- CM योगी का सिर कलम करने पर दो करोड़ के इनाम का ऐलान करने वाला गिरफ्तार
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से झुलसे छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विन्ध्याचल (Community Health Center Vindhyachal) में भर्ती कराया. जहां छात्रों की हालत गंभीर होने पर सभी को मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया. जहां छात्र मोहित यादव व अरुण कुमार गौड़ की इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दो घायल छात्र आर्यन व लवकुश आंशिक रूप से घायल हो गए. छात्रों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया हैं. पुलिस दोनों छात्रों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- NCPCR चेयरमैन ने ओवैसी को दिया जवाब, कहा- सरकार को मदरसा सर्वे करने का पूरा हक