मिर्जापुर: जिले के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के लल्ला घाट पर गंगा नदी में तुलसी पूजन के लिए बहन के साथ गंगा जल लेने गए दो सगे भाई डूब गए. बताया जा रहा है एकादशी के दिन तुलसी पूजन के लिए गंगा जल लेने के लिए गए थे. नदी में गंगा जल लेते समय एक भाई गिर पड़ा, उसे बचाने के प्रयास में दूसरा भाई भी गिर गया. जिससे गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गए. डूबे दोनों बच्चों की उम्र महज 12 से 14 वर्ष बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही है.
दो सगे भाई गंगा नदी में डूबे
जिले में एकादशी के दिन तुलसी पूजन के लिए बहन के साथ गंगा नदी में जल लेने गए दो सगे भाई फिसलने से डूब गए. कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के लल्लाघाट पर गौरव मौर्या और रितेश मौर्या दो सगे भाई पूजा के लिए गंगा जल लेने गए थे. गंगा से पानी लेते समय अचानक एक भाई डूबने लगा, उसे देख दूसरा भाई बचाने के लिए पानी मे कूदा. मगर दोनों डूब गए. घटना की सूचना परिजनों को मिली तो हड़कंप मच गया. गंगा घाट के किनारे भारी भीड़ लग गई.
तुलसी पूजन के लिए लेने गए थे जल
सूचना पर मौके पर पहुंचे कटरा कोतवाली प्रभारी रमेश यादव ने गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चो की तलाश शुरू करवाया. वहीं अभी तक दोनों बच्चों का कोई पता नहीं चला पाया है. मौके पर मौजूद पुलिस का कहना है कि गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है. जल्द ही पता चल जाएगा. वहीं घर वालों का कहना है कि दोनों बच्चे एकादशी पर होने वाले तुलसी पूजन के लिए जल लाने गए थे. तभी हादसा हो गया. डूबे दोनों बच्चों की उम्र महज 12 वर्ष और 14 वर्ष बताई जा रही है.