ETV Bharat / state

मिर्जापुर में ट्रेन में आग लगने से मचा हड़कंप, मिट्टी डालकर किया गया काबू

मिर्जापुर में बुधवार को कालका से हावड़ा जा रही ट्रेन में आग लग गयी. मिर्जापुर में ट्रेन (Train catches fire in Mirzapur) में आग लगने के मामले में रेलवे पीआरओ अमित सिंह ने कहा कि एसी बोगी के नीचे बैटरी में धुंआ निकल रहा था, जिस पर काबू पा लिया गया था.

Etv Bharat
ट्रेन में आग मिर्जापुर में ट्रेन में आग जिगना रेलवे स्टेशन train catches fire in mirzapur
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 6:45 AM IST

मिर्जापुर: कालका से हावड़ा जा रही ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया. यात्रियों ने धुंआ देख इसकी सूचना लोको पायलट को दी. लोको पायलट ने आउटर सिग्नल पर ट्रेन को रोक दी. यात्रियों और गार्ड की मदद से खेत की मिट्टी से आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि एसी बोगी के नीचे लगी बैटरी में आग लगी थी. मिर्जापुर में ट्रेन में आग (Train catches fire in Mirzapur) जिगना रेलवे स्टेशन के आउटर पर लगी थी.

ट्रेन में आग
ट्रेन में आग
कालका से हावडा जा रही ट्रेन नम्बर 2312 डाउन में बुधवार को शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब ट्रेन में लगी बैटरी से धुंआ निकालने लगा. आग लगने की जानकारी यात्रियों ने लोको पायलट को दी. लोको पायलट ने जानकारी मिलते ही तत्काल ट्रेन को आउटर पर रोक दिया. बताया जा रहा है कि ट्रेन के मांडारोड से आगे बढने पर एक एसी बोगी के नीचे लगी बैट्री मे आग लग गयी. इसकी जानकारी मिलने पर लोको पायलट ने 6:55 बजे जिगना आउटर सिंगनल पर ट्रेन रोक दी. उसने आग बुझाने के सिलेंडर को निकाला, लेकिन वो काम नहीं आया.

चालक दल, गार्ड तथा यात्रियों और ग्रामीणों ने खेत की मिट्टी डाल कर आग को किसी तरह बुझा दिया. इस बीच जिगना रेलवे स्टेशन (Jigna Railway Station) से सिलेंडर मंगाया गया, लेकिन सिलेंडर के आने तक आग बुझायी जा चुकी थी. आग बुझने के बाद 7:25 बजे ट्रेन मिर्जापुर की ओर रवाना हुई. गनीमत रही कि बैट्री की आग की जानकारी जल्द हो गई, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था.


रेलवे पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि कालका से हावड़ा जा रही ट्रेन के एसी बोगी के नीचे बैटरी में धुंआ निकल रहा था. ट्रेन को आधा घंटा रोका गया था. आग बुझाकर उसे सही करके और जांच करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद की हत्या से दहशत में मुख्तार अंसारी, कोर्ट में नहीं हुआ पेश

मिर्जापुर: कालका से हावड़ा जा रही ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया. यात्रियों ने धुंआ देख इसकी सूचना लोको पायलट को दी. लोको पायलट ने आउटर सिग्नल पर ट्रेन को रोक दी. यात्रियों और गार्ड की मदद से खेत की मिट्टी से आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि एसी बोगी के नीचे लगी बैटरी में आग लगी थी. मिर्जापुर में ट्रेन में आग (Train catches fire in Mirzapur) जिगना रेलवे स्टेशन के आउटर पर लगी थी.

ट्रेन में आग
ट्रेन में आग
कालका से हावडा जा रही ट्रेन नम्बर 2312 डाउन में बुधवार को शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब ट्रेन में लगी बैटरी से धुंआ निकालने लगा. आग लगने की जानकारी यात्रियों ने लोको पायलट को दी. लोको पायलट ने जानकारी मिलते ही तत्काल ट्रेन को आउटर पर रोक दिया. बताया जा रहा है कि ट्रेन के मांडारोड से आगे बढने पर एक एसी बोगी के नीचे लगी बैट्री मे आग लग गयी. इसकी जानकारी मिलने पर लोको पायलट ने 6:55 बजे जिगना आउटर सिंगनल पर ट्रेन रोक दी. उसने आग बुझाने के सिलेंडर को निकाला, लेकिन वो काम नहीं आया.

चालक दल, गार्ड तथा यात्रियों और ग्रामीणों ने खेत की मिट्टी डाल कर आग को किसी तरह बुझा दिया. इस बीच जिगना रेलवे स्टेशन (Jigna Railway Station) से सिलेंडर मंगाया गया, लेकिन सिलेंडर के आने तक आग बुझायी जा चुकी थी. आग बुझने के बाद 7:25 बजे ट्रेन मिर्जापुर की ओर रवाना हुई. गनीमत रही कि बैट्री की आग की जानकारी जल्द हो गई, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था.


रेलवे पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि कालका से हावड़ा जा रही ट्रेन के एसी बोगी के नीचे बैटरी में धुंआ निकल रहा था. ट्रेन को आधा घंटा रोका गया था. आग बुझाकर उसे सही करके और जांच करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद की हत्या से दहशत में मुख्तार अंसारी, कोर्ट में नहीं हुआ पेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.