मिर्जापुर: कालका से हावड़ा जा रही ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया. यात्रियों ने धुंआ देख इसकी सूचना लोको पायलट को दी. लोको पायलट ने आउटर सिग्नल पर ट्रेन को रोक दी. यात्रियों और गार्ड की मदद से खेत की मिट्टी से आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि एसी बोगी के नीचे लगी बैटरी में आग लगी थी. मिर्जापुर में ट्रेन में आग (Train catches fire in Mirzapur) जिगना रेलवे स्टेशन के आउटर पर लगी थी.
चालक दल, गार्ड तथा यात्रियों और ग्रामीणों ने खेत की मिट्टी डाल कर आग को किसी तरह बुझा दिया. इस बीच जिगना रेलवे स्टेशन (Jigna Railway Station) से सिलेंडर मंगाया गया, लेकिन सिलेंडर के आने तक आग बुझायी जा चुकी थी. आग बुझने के बाद 7:25 बजे ट्रेन मिर्जापुर की ओर रवाना हुई. गनीमत रही कि बैट्री की आग की जानकारी जल्द हो गई, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था.
रेलवे पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि कालका से हावड़ा जा रही ट्रेन के एसी बोगी के नीचे बैटरी में धुंआ निकल रहा था. ट्रेन को आधा घंटा रोका गया था. आग बुझाकर उसे सही करके और जांच करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद की हत्या से दहशत में मुख्तार अंसारी, कोर्ट में नहीं हुआ पेश