मिर्जापुर: जिले के चिल्ह थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. यहां बदमाशों ने भाजपा जिला मंत्री के भाई के घर में सो रहे परिजनों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला किया. इस हमले में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं. दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है.
चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा कला गांव में मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे दो अज्ञात बदमाशों ने सोये हुए लोगों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में चार लोग घायल हो गए. संदीप श्रीवास्तव, भगवती श्रीवास्तव, उर्मिला और सुशीला घायल हो गए. घायलों की सूचना पड़ोस के रहने वाले लोगों ने शहर में रह रहे कौशल श्रीवास्तव को दी, जो भाजपा जिला मंत्री हैं. सूचना पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया. इसमें से इलाज के दौरान सुशीला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं डॉक्टरों ने भगवती व उर्मिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा है, जहां उनका इलाज चल रहा है. भगवती श्रीवास्तव नगर पालिका के कर्मचारी हैं. मामूली रूप से घायल संदीप का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वॉड, एसओजी प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे.
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह और सीओ सदर ने घायलों से पूछताछ कर घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि संदीप की तहरीर पर दो अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. रंजिश सहित घटना के कारण की सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. बहुत जल्द घटना का अनावरण कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.