मिर्जापुर: जिले के हलिया वन रेंज क्षेत्र में वन्य जीवों का शिकार करने आए तीन शिकारियों को देशी बंदूक, जिंदा कारतूस व जाल के साथ वनकर्मियों ने पकड़ लिया. वन क्षेत्राधिकारी हलिया ए.के सिंह वनकर्मियों के साथ वनरेंज में शुक्रवार की रात गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान छह संदिग्ध तीन मोटरसाइकिल पर वन क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया. वन विभाग की टीम ने जब उनको पकड़ना चाहा तो वह भागने लगे. वनकर्मियों ने तीन शिकारियों को दौड़ाकर पकड़ लिया और तीन अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे.
पकड़े गए शिकारी
- जिले के हलिया वन रेंज क्षेत्र का मामला है.
- वन क्षेत्राधिकारी वन में गश्त कर रहे थे.
- वन में कुछ संदिग्ध दिखने पर उन्होंने पकड़ने का प्रयास किया.
- वनकर्मियों को देख वह भागने लगे, वनकर्मियों ने तीन शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया.
- पकड़े गए तीन शिकारियों के नाम राकेश कुमार वर्मा ,राम लाल और शैलेश मौर्य है.
- इनके पास से तीन बाइक, एक देशी बंदूक, एक जिंदा कारतूस, सूत का जाल, लोहे की दो खूंटी,प्लास्टिक की दो बोरी बरामद की गई है.
- गिरफ्तार तीनों शिकारियों को भारतीय वन्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें - बलरामपुर: कार में देते थे लिफ्ट, फिर करते थे लूटपाट, गिरफ्तार