ETV Bharat / state

गंगा नदी में तीन बच्चे डूबे, एक की मौत - One died due to drowning in Ganges river

मिर्जापुर के कटरा थाना क्षेत्र में एक बच्चे की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को नाविकों ने बचा लिया. परिवार के लोग मनौती पूरी करने के लिए गंगा पार कर उस पार जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.

कटरा थाना
कटरा थाना
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 6:45 AM IST

मिर्जापुर: कटरा थाना क्षेत्र के ओझला पुल के पास तीन बच्चे गंगा नदी में डूब गए. इस घटना में एक की जान चली गई जबकि बाकी दो को नाविकों द्वारा बचा लिया गया.

यह है पूरा मामला

कटरा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले लल्लू बिंद के परिवार के लोग मनौती पूरी करने के लिए ओझला पुल के पास पथरिया घाट से नाव पर सवार होकर उस पार जा रहे थे. दो नाव पहले ही उस पार पहुंच गई थी. तीसरी नाव जब पहुंचने वाली थी तो थोड़ी दूर पहले तीन बच्चे नाव से उतर कर पानी में खेलने लगे.

खेलते-खेलते बच्चे थोड़ी दूर निकल गए और गहरे पानी की चपेट में आ गए. तीनों को डूबता देखकर गंगा किनारे मौजूद नाविकों ने तत्परता दिखाई और दो बच्चों को बचा लिया गया, लेकिन तीसरे बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी.

घंटों की मशक्कत के बाद निकाला गया शव

डूबे बच्चे को मल्लाहों ने घंटों की खोजबीन कर उसे पानी से बाहर निकाला. परिजन उसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन शव लेकर घर आए और अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस को इसकी जानकारी नहीं हो सकी. बच्चे की मौत से परिवार में शोक की लहर है.

मिर्जापुर: कटरा थाना क्षेत्र के ओझला पुल के पास तीन बच्चे गंगा नदी में डूब गए. इस घटना में एक की जान चली गई जबकि बाकी दो को नाविकों द्वारा बचा लिया गया.

यह है पूरा मामला

कटरा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले लल्लू बिंद के परिवार के लोग मनौती पूरी करने के लिए ओझला पुल के पास पथरिया घाट से नाव पर सवार होकर उस पार जा रहे थे. दो नाव पहले ही उस पार पहुंच गई थी. तीसरी नाव जब पहुंचने वाली थी तो थोड़ी दूर पहले तीन बच्चे नाव से उतर कर पानी में खेलने लगे.

खेलते-खेलते बच्चे थोड़ी दूर निकल गए और गहरे पानी की चपेट में आ गए. तीनों को डूबता देखकर गंगा किनारे मौजूद नाविकों ने तत्परता दिखाई और दो बच्चों को बचा लिया गया, लेकिन तीसरे बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी.

घंटों की मशक्कत के बाद निकाला गया शव

डूबे बच्चे को मल्लाहों ने घंटों की खोजबीन कर उसे पानी से बाहर निकाला. परिजन उसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन शव लेकर घर आए और अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस को इसकी जानकारी नहीं हो सकी. बच्चे की मौत से परिवार में शोक की लहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.