ETV Bharat / state

मिर्जापुर: खदान के गड्ढे में डूबे एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में खदान के गहरे गड्ढे के पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. इनमें दो लड़कियां और एक लड़का शामिल है. तीनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

mirzapur news
मिर्जापुर में खदान में डूबे तीन बच्चे.
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 9:34 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: अहरौरा थाना क्षेत्र में खदान के गहरे गड्ढे के पानी में एक ही परिवार के तीन बच्चे डूब गए. इनमें एक भाई सहित दो बहनें शामिल हैं. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने गड्ढे से गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चो के शवों को निकाल लिया है.

मिर्जापुर में खदान में डूबे तीन बच्चे.

हादसा हरौरा थाना क्षेत्र स्थित सोनपुर चिरैया पहाड़ी के पास खदान में हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर तीनों बच्चे बकरी चराने घर से जंगल की तरफ गए थे. इसी दौरान तीनों गहरे खदान में नहाने लगे, तभी ये हादसा हुआ. सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है. तीनों बच्चे सरिया मजरे के चकजाता गांव निवासी प्रकाश कोल के बच्चे हैं. तीनों बच्चों में दो लड़कियां राधिका (12 वर्ष), खुशबू (5 वर्ष) और एक लड़का काजू 6 साल के हैं.

पुलिस का कहना है कि खनन का गड्ढा है, जिसकी लंबाई चौड़ाई 50 मीटर से लेकर 150 मीटर तक है. इसकी गहराई 10 से 15 फिट के लगभग है. यहां पर खनन का कार्य चल रहा है, जिसकी अवधि 2022 तक है. बरसात के पानी जमा हो जाने के कारण बच्चे नहाने चले गए थे, जहां उनकी डूबने से मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से तीनों शव को बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है खदान में आए दिन हादसे होते रहते हैं. हम लोग चाहते हैं कि खनन यहां पर बंद हो, जिससे दोबारा इस तरह की घटना न होने पाए.

मिर्जापुर: अहरौरा थाना क्षेत्र में खदान के गहरे गड्ढे के पानी में एक ही परिवार के तीन बच्चे डूब गए. इनमें एक भाई सहित दो बहनें शामिल हैं. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने गड्ढे से गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चो के शवों को निकाल लिया है.

मिर्जापुर में खदान में डूबे तीन बच्चे.

हादसा हरौरा थाना क्षेत्र स्थित सोनपुर चिरैया पहाड़ी के पास खदान में हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर तीनों बच्चे बकरी चराने घर से जंगल की तरफ गए थे. इसी दौरान तीनों गहरे खदान में नहाने लगे, तभी ये हादसा हुआ. सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है. तीनों बच्चे सरिया मजरे के चकजाता गांव निवासी प्रकाश कोल के बच्चे हैं. तीनों बच्चों में दो लड़कियां राधिका (12 वर्ष), खुशबू (5 वर्ष) और एक लड़का काजू 6 साल के हैं.

पुलिस का कहना है कि खनन का गड्ढा है, जिसकी लंबाई चौड़ाई 50 मीटर से लेकर 150 मीटर तक है. इसकी गहराई 10 से 15 फिट के लगभग है. यहां पर खनन का कार्य चल रहा है, जिसकी अवधि 2022 तक है. बरसात के पानी जमा हो जाने के कारण बच्चे नहाने चले गए थे, जहां उनकी डूबने से मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से तीनों शव को बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है खदान में आए दिन हादसे होते रहते हैं. हम लोग चाहते हैं कि खनन यहां पर बंद हो, जिससे दोबारा इस तरह की घटना न होने पाए.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.