मिर्जापुर: जिले में शिक्षकों द्वारा अपने मांगों को लेकर गुरुवार शाम को मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जलती मशाल को कलेक्ट्रेट और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के पास रखी सूखी लकड़ियों में फेंकने से आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मिर्जापुर में गुरुवार को शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय से जिला मुख्यालय तक मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान जुलूस खत्म होने के बाद लापरवाही के चलते शिक्षकों ने जलती मशाल को कलेक्ट्रेट गेट के पास सूखी लकड़ियों पर फेंक दिया, जिससे वहां आग लग गई. मौके पर मौजूद पुलिस ने आग को फैलने से पहले ही बुझा लिया.
ये भी पढ़ें- मिर्जापुर: पत्रकारों ने कमिश्नर कार्यलय पर जमकर किया विरोध प्रदर्शन
शिक्षक महासंघ जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का कहना है कि प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त करने और जो रिक्त पद है, उसको न भरने के साथ ही बच्चों को सुविधाएं न मिलने की वजह से लोग मशाल जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बच्चों के लिए न बैठने की सुविधा है न बिजली की सुविधा है. ऐसे तमाम मांगों को लेकर प्रदेश शिक्षक महासंघ के आह्वान पर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.