मिर्जापुर: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बिरला छात्रावास और लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्रों के बीच हुई मारपीट के बाद विश्वविद्यालय का माहौल लगातार बिगड़ता ही जा रहा है. अब मामला मिर्जापुर स्थित बरकछा बीएचयू साउथ कैंपस तक पहुंच चुका है. बीएचयू साउथ कैंपस के भी छात्र मुख्य परिसर के छात्रों के समर्थन में आ गए हैं. सैकड़ों छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए चीफ प्रॉक्टर ओपी राय का पुतला जलाया.
जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन
वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शुरू हुआ बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसके चलते भारी संख्या में छात्र शुक्रवार को मिर्जापुर स्थित बीएचयू साउथ कैंपस बरकछा परिसर में इकट्ठे होकर चीफ प्रॉक्टर का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
आखरी दम तक लड़ेंगे लड़ाई
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में एकत्रित हुए छात्रों ने पूरे परिसर में जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन कर चीफ प्रॉक्टर ओपी राय का पुतला दहन किया. एबीवीपी के छात्र नेता शशांक शर्मा ने कहा कि दक्षिणी परिसर का एक-एक छात्र मुख्य परिसर के सभी प्रताड़ित छात्रों के साथ खड़ा है. हम सभी आखरी दम तक मुख्य परिसर के छात्रों के साथ लड़ाई को लड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें:- मिर्जापुरः सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक दूजे के हुए 488 जोड़े