ETV Bharat / state

Chandauli news : ओवरलोड ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्र की मौत

चंदौली में ओवरलोड ट्रैक्टर की चपेट में आकर छात्र की मौत हो गई.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 7:06 PM IST

चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा नहर के समीप ओवरलोड ट्रैक्टर ने स्कूल से घर लौट रहे साइकिल सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी. हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में घायल छात्र को जिला अस्पताल चन्दौली लाया गया. यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेगूरा गांव निवासी गुलाम मुर्तजा का आठ साल का बेटा फैजान अहमद और गुलाम मुस्तफा का 10 साल का बेटा सुहान स्कूल से साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इस दौरान नेगुरा गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवारों को टक्कर मार दिया. इस हादसे में फैजान अहमद की मौत हो गई है, वहीं सुहान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोग सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन और एसडीएम सदर अजय मिश्रा के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और एक घण्टे बाद जाम समाप्त हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है.

इस बाबत एसडीएम अजय मिश्रा ने बताया कि परिवार और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करा लिया गया है. घटना में दोषी चालक को हिरासत में ले लिया गया है. घटना के संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, मृतक परिवार को मुआवजे के लिए शासकीय नियमों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.

इकलौता चिराग बुझ गया
गौरतलब है यह हादसा मोहम्मद गुलाम मुर्तजा के घर से पहले ही हुआ. इसमें परिवार का इकलौता चिराग बुझ गया. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं, परिवार का एक और बालक मोहम्मद गुलाम के भाई गुलाम मुस्तफा का बेटा सुहान जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा नहर के समीप ओवरलोड ट्रैक्टर ने स्कूल से घर लौट रहे साइकिल सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी. हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में घायल छात्र को जिला अस्पताल चन्दौली लाया गया. यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेगूरा गांव निवासी गुलाम मुर्तजा का आठ साल का बेटा फैजान अहमद और गुलाम मुस्तफा का 10 साल का बेटा सुहान स्कूल से साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इस दौरान नेगुरा गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवारों को टक्कर मार दिया. इस हादसे में फैजान अहमद की मौत हो गई है, वहीं सुहान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोग सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन और एसडीएम सदर अजय मिश्रा के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और एक घण्टे बाद जाम समाप्त हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है.

इस बाबत एसडीएम अजय मिश्रा ने बताया कि परिवार और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करा लिया गया है. घटना में दोषी चालक को हिरासत में ले लिया गया है. घटना के संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, मृतक परिवार को मुआवजे के लिए शासकीय नियमों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.

इकलौता चिराग बुझ गया
गौरतलब है यह हादसा मोहम्मद गुलाम मुर्तजा के घर से पहले ही हुआ. इसमें परिवार का इकलौता चिराग बुझ गया. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं, परिवार का एक और बालक मोहम्मद गुलाम के भाई गुलाम मुस्तफा का बेटा सुहान जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

ये भी पढ़ेंः varanasi news: ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े चार मामलों की हुई सुनवाई, जानिए अब कब होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.