ETV Bharat / state

मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव, दूसरे समुदाय का झंडा गिरने पर हुआ बवाल, 3 घायल - यूपी में दुर्गा विसर्जन

मिर्जापुर में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव(Stone pelting during Durga immersion ) कर दिया. जिससे तीन लोग घायल हो गए. पुलिस में मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया.

दुर्गा विसर्जन के दौरान पथराव,
दुर्गा विसर्जन के दौरान पथराव,
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 8:29 PM IST

दुर्गा विसर्जन के दौरान पथराव,

मिर्जापुर: जिले में दुर्गा मूर्ति विसर्जन करने जाते समय दो पक्षों में विवाद हो गया. समुदाय विशेष ने दुर्गा मूर्ति लेकर जा रहे लोगों पर पथराव कर दिया. जिसमें तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कराया. देहात कोतवाली क्षेत्र के जसोहर पहाड़ी की घटना है.

बुधवार को देहात कोतवाली क्षेत्र में श्रद्धालु दुर्गा मूर्ति विसर्जन करने के लिए लोअर खजुरी बांध की तरफ जा रहे थे. जब लोग ग्राम जसोवर पहाड़ी की मुस्लिम बस्ती होकर निकल रहे थे. तभी रास्ते में दूसरे समुदाय के लगाए हुए झंडे दुर्गा प्रतिमा निकालने के कारण गिर गए. जिसपर दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि समुदाय विशेष के लोगों ने दुर्गा मूर्ति लेकर जा रहे श्रद्धालुओं पर पथराव कर लिया. इसी के साथ लाठी औऱ डंडों से भी वार किए. जिसमें एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मिर्जापुर में दुर्गा विसर्जन में बवाल
मिर्जापुर में दुर्गा विसर्जन में बवाल

बवाल बढ़ते देख दुर्गा प्रतिमाओं के साथ-साथ चल रही फोर्स ने मोर्चा संभाला और उच्चाधिकारियों को सूचित किया. जिसपर दो थानों की पुलिस के साथ पीएसी मौके पर पहुंची. वहीं, एसपी अभिनंदन सिंह ने दोनों समुदाय को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. जिसपर कुछ देर के लिए विसर्जन कार्यक्रम बीच में ही रूक गया. लेकिन, बाद में शांतिपूर्ण विसर्जन कराया गया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला शांत है और कानून व्यवस्था कायम है. पर्याप्त फोर्स दुर्गा विसर्जन के लिए लगाई गई है. पत्थरबाजी मामले की जांच करने के आदेश दे दिए गए है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वही, 4 लोगों के हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Watch : विजयादशमी पर दहन होने से पहले 'रावण' ने चबाया पान मसाला, पूरी की अंतिम इच्छा

यह भी पढ़ें: Watch : मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंचे 'हनुमानजी', हाथ जोड़कर की पूजा और ग्रहण किया प्रसाद

दुर्गा विसर्जन के दौरान पथराव,

मिर्जापुर: जिले में दुर्गा मूर्ति विसर्जन करने जाते समय दो पक्षों में विवाद हो गया. समुदाय विशेष ने दुर्गा मूर्ति लेकर जा रहे लोगों पर पथराव कर दिया. जिसमें तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कराया. देहात कोतवाली क्षेत्र के जसोहर पहाड़ी की घटना है.

बुधवार को देहात कोतवाली क्षेत्र में श्रद्धालु दुर्गा मूर्ति विसर्जन करने के लिए लोअर खजुरी बांध की तरफ जा रहे थे. जब लोग ग्राम जसोवर पहाड़ी की मुस्लिम बस्ती होकर निकल रहे थे. तभी रास्ते में दूसरे समुदाय के लगाए हुए झंडे दुर्गा प्रतिमा निकालने के कारण गिर गए. जिसपर दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि समुदाय विशेष के लोगों ने दुर्गा मूर्ति लेकर जा रहे श्रद्धालुओं पर पथराव कर लिया. इसी के साथ लाठी औऱ डंडों से भी वार किए. जिसमें एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मिर्जापुर में दुर्गा विसर्जन में बवाल
मिर्जापुर में दुर्गा विसर्जन में बवाल

बवाल बढ़ते देख दुर्गा प्रतिमाओं के साथ-साथ चल रही फोर्स ने मोर्चा संभाला और उच्चाधिकारियों को सूचित किया. जिसपर दो थानों की पुलिस के साथ पीएसी मौके पर पहुंची. वहीं, एसपी अभिनंदन सिंह ने दोनों समुदाय को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. जिसपर कुछ देर के लिए विसर्जन कार्यक्रम बीच में ही रूक गया. लेकिन, बाद में शांतिपूर्ण विसर्जन कराया गया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला शांत है और कानून व्यवस्था कायम है. पर्याप्त फोर्स दुर्गा विसर्जन के लिए लगाई गई है. पत्थरबाजी मामले की जांच करने के आदेश दे दिए गए है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वही, 4 लोगों के हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Watch : विजयादशमी पर दहन होने से पहले 'रावण' ने चबाया पान मसाला, पूरी की अंतिम इच्छा

यह भी पढ़ें: Watch : मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंचे 'हनुमानजी', हाथ जोड़कर की पूजा और ग्रहण किया प्रसाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.