मिर्जापुर: जिले में रोडवेज बस चालक और परिचालक की ड्यूटी लगाने के मामले में मिल रही शिकायत को देखते हुए अब उनकी ड्यूटी मुख्यालय से लगाई जाएगी. इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. वर्तमान समय में डिपो स्तर पर ड्यूटी लगाई जाती है. इसमें अक्सर शिकायत रहती है कि अच्छे रोड पर खास परिचालकों की ड्यूटी लगाई जाती है.
इसी शिकायत को दूर करने के लिए सॉफ्टवेयर से रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई जाएगी. ड्यूटी लगाने के लिए 9 जनवरी को प्रयागराज और 10 जनवरी को लखनऊ मुख्यालय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा.
एआरएम ने दी जानकारी
जिले के एआरएम हरि शंकर पांडेय ने बताया कि वर्तमान समय में डिपो स्तर पर ड्यूटी लगाई जाती है. इसमें अक्सर शिकायत रहती है कि अच्छे रोड पर कुछ खास चालक और परिचालकों की ड्यूटी लगाई जाती है. कई कर्मचारी नेता कई-कई महीने मनचाहे रोड पर ड्यूटी करते रहते हैं. किसी परिचालक की 3 माह के लिए ड्यूटी एक ही जगह लगती है. इस व्यवस्था में कई ईमानदारी से काम करने वाले परिचालक भी उपेक्षा का शिकार हो जाते हैं. नतीजतन अधिक आय वाले रोड पर भी परिवहन निगम को घाटा सहना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें:- भारत माता की जय के नारों संग निकली बाइक रैली, मिर्जापुर को बताया क्या है CAA
सॉफ्टवेयर से लगेगी ड्यूटी
एआरएम ने बताया कि अब मुख्यालय द्वारा एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार कराया गया है, जो अब चालक और परिचालकों की ड्यूटी तय करेगा. सॉफ्टवेयर से ड्यूटी लगाने के लिए डिपो स्तर से दो-दो कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. यह डिपो स्तर पर कोऑर्डिनेट करेंगे और मुख्यालय रोस्टर के अनुसार ड्यूटी को चालक और परिचालक को बताएंगे. जल्द ही सॉफ्टवेयर से ड्यूटी मिलना शुरू हो जाएगी. इसके लिए 9 और 10 जनवरी को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. सॉफ्टवेयर से ड्यूटी लगते ही सबकी सारी शिकायत दूर हो जाएगी. ड्यूटी लगाने में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी. जल्द ही सॉफ्टवेयर से रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगना शुरू हो जाएगी.