मीर्जापुर: विंध्याचल में नवरात्र शुरू होने से पहले जिला प्रशासन द्वारा प्लास्टिक और थर्माकोल पर रोक लगाए जाने की सम्भावना से दुकानदार परेशान हैं. दुकानदार नवरात्र तक प्रशासन से मोहलत मांग रहे हैं. इसको लेकर विरोध भी शुरू हो गया है. दुकानदारों का कहना है कि एक महीने पहले से लोग तैयारियां कर रखे हैं. इसलिए पूर्णिमा तक मोहलत मिलनी चाहिए.
दुकानदारों ने मांगी एक महीने की मोहलत
- विंध्याचल में 29 सितंबर से नवरात्र मेला आयोजित होगा.
- वहीं प्लास्टिक और थर्माकोल से मुक्त रखने के जिला प्रसाशन के संकेतों पर स्थानीय दुकानदार परेशान हैं.
- दुकानदार विरोध करते हुए इस नियम को नवरात्र बाद से लागू करने की मांग कर रहे हैं.
- इसको लेकर दुकानदारों ने कैंडल मार्च भी निकाला था.
- हालांकि अभी जिला प्रशासन ने कोई आदेश जारी नहीं किया है.
दुकानदारों का कहना है कि अगर प्रशासन प्रतिबंध लगाता है तो लाखों रुपये का उन्हें नुकसान होगा. सबसे ज्यादा परेसानी प्रसाद को सुरक्षित रखने की है. प्लास्टिक के बाहर उसके खराब होने का खतरा रहेगा. वहीं डीएम का कहना है कि अच्छे काम का विरोध और समर्थन चलता रहता है.