ETV Bharat / state

मिर्जापुर में कोरोना से दो ग्राम विकास अधिकारियों समेत 7 लोगों की मौत

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 3:57 PM IST

मिर्जापुर में कोरोना महामारी से बीते 48 घंटे में दो ग्राम विकास अधिकारी सहित 7 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही गुरुवार को जिले में जिलाधिकारी आवास के एक कर्मचारी सहित 212 कोरोना संक्रमित मिले.

सांकेतिक
सांकेतिक

मिर्जापुर : जिले में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बीते 48 घंटे में दो ग्राम विकास अधिकारी सहित 7 लोगों की मौत इस बीमारी की वजह से हो चुकी है. गुरुवार को जिले में डीएम आवास के एक कर्मचारी सहित 212 नये कोरोना संक्रमित मिले, इन सभी को होमआइसोलेट कराया गया है. वहीं 308 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए. इसके साथ ही गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2,702 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा है.

कोरोना संक्रमित पिता की देखरेख कर रहे बेटे की भी मौत

जिले के सीखड़ ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात सुशील कुमार सिंह पिछले कुछ दिनों से सर्दी जुकाम से पीड़ित थे. जांच कराने पर वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद उन्हें वाराणसी के सुंदरपुर में साईं अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा था. इस दौरान सुशील सिंह का बेटा सृजन सिंह अपने पिता की तीमारदारी कर रहा था. जिसके बाद सृजन सिंह की भी तबीयत खराब हो गई. जांच कराने पर उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई. इसके बाद इलाज के दौरान पहले पिता सुनील कुमार सिंह की मौत हो गयी, इसके एक दिन बाद बेटे सृजन सिंह ने भी दम तोड़ दिया.

इसे भी पढे़ं- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर में कोरोना की समीक्षा की

महिला ग्राम विकास अधिकारी की मौत

इसके साथ ही जमालपुर ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात प्रियंका पटेल की भी कोरोना से मौत हो गई. उन्हें सर्दी जुकाम और बुखार होने पर वाराणसी के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी भी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस और मौत के मामले

अब तक 61 लोगों की हो चुकी है मौत

गुरुवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में भी कोरोना मरीजों की संख्या कम नहीं हुई. 212 नये संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या 8,415 हो गयी, जिसमें 6,232 लोग ठीक हो चुके हैं. जिले में अभी तक 61लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वर्तमान में 2,122 केस एक्टिव है. अब तक 4,45,312 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इसमें 4,44,129 की रिपोर्ट आ चुकी है. 1,183 की रिपोर्ट आना बाकी है. जिले में कुल 803 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

मिर्जापुर : जिले में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बीते 48 घंटे में दो ग्राम विकास अधिकारी सहित 7 लोगों की मौत इस बीमारी की वजह से हो चुकी है. गुरुवार को जिले में डीएम आवास के एक कर्मचारी सहित 212 नये कोरोना संक्रमित मिले, इन सभी को होमआइसोलेट कराया गया है. वहीं 308 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए. इसके साथ ही गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2,702 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा है.

कोरोना संक्रमित पिता की देखरेख कर रहे बेटे की भी मौत

जिले के सीखड़ ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात सुशील कुमार सिंह पिछले कुछ दिनों से सर्दी जुकाम से पीड़ित थे. जांच कराने पर वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद उन्हें वाराणसी के सुंदरपुर में साईं अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा था. इस दौरान सुशील सिंह का बेटा सृजन सिंह अपने पिता की तीमारदारी कर रहा था. जिसके बाद सृजन सिंह की भी तबीयत खराब हो गई. जांच कराने पर उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई. इसके बाद इलाज के दौरान पहले पिता सुनील कुमार सिंह की मौत हो गयी, इसके एक दिन बाद बेटे सृजन सिंह ने भी दम तोड़ दिया.

इसे भी पढे़ं- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर में कोरोना की समीक्षा की

महिला ग्राम विकास अधिकारी की मौत

इसके साथ ही जमालपुर ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात प्रियंका पटेल की भी कोरोना से मौत हो गई. उन्हें सर्दी जुकाम और बुखार होने पर वाराणसी के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी भी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस और मौत के मामले

अब तक 61 लोगों की हो चुकी है मौत

गुरुवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में भी कोरोना मरीजों की संख्या कम नहीं हुई. 212 नये संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या 8,415 हो गयी, जिसमें 6,232 लोग ठीक हो चुके हैं. जिले में अभी तक 61लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वर्तमान में 2,122 केस एक्टिव है. अब तक 4,45,312 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इसमें 4,44,129 की रिपोर्ट आ चुकी है. 1,183 की रिपोर्ट आना बाकी है. जिले में कुल 803 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.