मिर्जापुर: जिले की चुनार कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक स्कूल की छात्रा को परीक्षा में टॉप कराने का लालच देकर स्कूल के मैनेजर ने उसके साथ छेड़खानी की. लड़की के घर वालों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. पुलिस प्रबंधक के खिलाफ पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है.
- मामला चुनार कोतवाली इलाके में स्थित एक स्कूल का है.
- चुनार के एक स्कूल में छात्रा के साथ मैनेजर अकील ने छेड़खानी की.
- घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने स्कूल में पहुंच कर जमकर हंगामा किया.
- पीड़ित लड़की के बयान पर पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
घटना के संबंध में पीड़िता का कहना है कि हमें परीक्षा में टॉप कराने का लालच देकर टीचर से बुलवाया और स्कूल के ही एक खाली क्लास रूम में ले गए. वहां पर छेड़खानी करने लगे. किसी तरह से गेट खोल कर हम भागे और घर वालों को पूरी बात बताई.
इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर में भारतीय किसान यूनियन का विरोध प्रदर्शन, SDM को सौंपा 8 सूत्रीय मांग का ज्ञापन
घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि स्कूल के मैनेजर ने इससे पहले भी स्कूल में पढ़ाई के दौरान बेटी के साथ इस तरह की हरकत की थी.
घटना के संबंध में स्कूल के मैनेजर पर पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
-धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक