ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा ने आशा गौतम को बनाया उम्मीदवार - SP candidate Asha Gautam

समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर के राजगढ़ वार्ड-4 से जीती आशा गौतम को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. 26 जून को नामांकन तो वहीं तीन जुलाई को वोटिंग और मतगणना होगी.

District Panchayat President election in mirzapur
जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सपा उम्मीदवार आशा गौतम
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 10:51 PM IST

मिर्जापुर : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सियासी लड़ाई तेज हो गई है. मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच माना जा रहा है. वहीं, सपा ने अपना उम्मीदवार भी बुधवार को घोषित कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने राजगढ़ वार्ड चार से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आशा गौतम को उम्मीदवार बनाया है.

आयोग से अधिसूचना जारी होते ही अध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. वहीं पार्टिया जीते हुए जिला पंचायत सदस्यों को अपने पाले में करने की कोशिश तेज कर दी है. समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के टिकट पर जीती सुनिता सरोज को एक दिन पहले अपने पाले में लाने में सफल रही. वहीं दूसरे दिन आशा गौतम के बल पर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी जीतने की ताल ठोंक दी है. सपा का कहना है कि बीजेपी छोड़कर उन्हें सभी पार्टियों के कुल 27 सदस्यों का समर्थन मिल रहा है.

District Panchayat President election in mirzapur
जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सपा उम्मीदवार आशा गौतम

जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने बताया कि चुनाव सपा मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ाने के लिए पार्टी के कई उम्मीदवार थे, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आशा गौतम को चुनाव लड़ने की अनुमति दी है.

इसे भी पढ़ें- जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, सपा में गयीं सुनीता सरोज

इन सदस्यों की मतदान में रहेगी निर्णायक भूमिका

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में विजयी हुए निर्दलों सदस्यों पर सब की आस लगी हुई है. भाजपा और सपा के अलावा अन्य कोई तीसरी पार्टी फिलहाल मैदान में दिखाई नहीं दे रही है. आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस के तीन, बसपा के तीन और अपनादल (एस ) के चार सदस्य चुनाव जीतकर मैदान में आए हैं. ऐसे में दोनों दलों को इन्हें साधना होगा. इसके साथ ही बड़ी संख्या में जीतकर आए निर्दल उम्मीदवार भी इस बार निर्णायक की भूमिका में नजर आएंगे. कुल 44 जिला पंचायत सदस्य हैं. दो बार से लगातार बाहुबली और पूर्व एमएलसी विनीत सिंह की पत्नी प्रमिला सिंह बसपा से जीती थी.

26 जून से शुरु होगा चुनाव प्रक्रिया

26 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा किये जायेंगे. 26 जून को ही तीन बजे से RO नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा करेंगे. जांच के बाद 29 जून को नाम वापसी होगी. नाम वापसी के बाद तीन जुलाई को 11 बजे से 3 बजे तक मतदान और 3 बजे के बाद मतों की गिनती किया जाएगा उसी दिन परिणाम घोषित होगा.

इसे भी पढें- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना

मिर्जापुर : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सियासी लड़ाई तेज हो गई है. मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच माना जा रहा है. वहीं, सपा ने अपना उम्मीदवार भी बुधवार को घोषित कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने राजगढ़ वार्ड चार से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आशा गौतम को उम्मीदवार बनाया है.

आयोग से अधिसूचना जारी होते ही अध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. वहीं पार्टिया जीते हुए जिला पंचायत सदस्यों को अपने पाले में करने की कोशिश तेज कर दी है. समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के टिकट पर जीती सुनिता सरोज को एक दिन पहले अपने पाले में लाने में सफल रही. वहीं दूसरे दिन आशा गौतम के बल पर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी जीतने की ताल ठोंक दी है. सपा का कहना है कि बीजेपी छोड़कर उन्हें सभी पार्टियों के कुल 27 सदस्यों का समर्थन मिल रहा है.

District Panchayat President election in mirzapur
जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सपा उम्मीदवार आशा गौतम

जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने बताया कि चुनाव सपा मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ाने के लिए पार्टी के कई उम्मीदवार थे, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आशा गौतम को चुनाव लड़ने की अनुमति दी है.

इसे भी पढ़ें- जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, सपा में गयीं सुनीता सरोज

इन सदस्यों की मतदान में रहेगी निर्णायक भूमिका

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में विजयी हुए निर्दलों सदस्यों पर सब की आस लगी हुई है. भाजपा और सपा के अलावा अन्य कोई तीसरी पार्टी फिलहाल मैदान में दिखाई नहीं दे रही है. आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस के तीन, बसपा के तीन और अपनादल (एस ) के चार सदस्य चुनाव जीतकर मैदान में आए हैं. ऐसे में दोनों दलों को इन्हें साधना होगा. इसके साथ ही बड़ी संख्या में जीतकर आए निर्दल उम्मीदवार भी इस बार निर्णायक की भूमिका में नजर आएंगे. कुल 44 जिला पंचायत सदस्य हैं. दो बार से लगातार बाहुबली और पूर्व एमएलसी विनीत सिंह की पत्नी प्रमिला सिंह बसपा से जीती थी.

26 जून से शुरु होगा चुनाव प्रक्रिया

26 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा किये जायेंगे. 26 जून को ही तीन बजे से RO नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा करेंगे. जांच के बाद 29 जून को नाम वापसी होगी. नाम वापसी के बाद तीन जुलाई को 11 बजे से 3 बजे तक मतदान और 3 बजे के बाद मतों की गिनती किया जाएगा उसी दिन परिणाम घोषित होगा.

इसे भी पढें- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.