मिर्जापुरः जिले में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने झंड़ा फहराया. इस मौके पर परेड में कुल 18 टोलियों ने परेड में हिस्सा लिया. गणतंत्र दिवस पर पहली बार महिला पीआरवी को भी शामिल किया गया.
इस अवसर ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने मंच संबोधित करते हुए पुलिसवालों को बधाई दी. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि कश्मीर में भी तिरंगा झंडा फहराया जा रहा हैं. जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है, पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखी है. अपराधी पुलिसवालों से डरते हैं.
उर्जा मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने से लेकर अबतक देश के सफर के बारे में प्रकाश डाला. उन्होंने देश के आजादी एवं सुरक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहां उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के परिजनों को सादर नमन किया.
कार्यक्रम में कमिश्नर प्रीति शुक्ला, डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल और अधिकारी, कर्मचारी के साथ जनपद के सैकड़ों नागरिक शामिल थे.