ETV Bharat / state

...इस गांव में 14 महीने से चल रहा 'रामचरितमानस' का पाठ, जानें कब होगा समापन - रामायण समाचार

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के तिलठी गांव में 14 महीने से रामचरितमानस का पाठ किया जा रहा है, जो 2 साल 7 महीना 26 दिन तक अनवरत चलता रहेगा.

दो साल, सात महीने और 26 दिन चलेगा रामायण का पाठ.
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 8:50 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुरः शहर से आठ किलोमीटर दूर कोन ब्लॉक के तिलठी गांव के हनुमान मंदिर में पिछले 14 महीने से अखंड रामचरितमानस का पाठ चल रहा है. इस अखंड रामचरितमानस पाठ की जिम्मेदारी यहां के ग्रामीणों ने ले रखी है. मंदिर में सिर्फ तिलठी गांव के ही नहीं आसपास के गांव के भी लोग रामचरितमानस का पाठ करने आते हैं.

दो साल, सात महीने और 26 दिन चलेगा रामायण का पाठ.

इसे भी पढे़ं:- तुलसीदास जयंती विशेष: भोले भंडारी की नगरी में हुई थी रामचरितमानस की रचना

ग्रामीणों का कहना है कि जितने दिनों में रामचरितमानस का पाठ लिखा गया था. उतने दिन यह कार्यक्रम अनवरत चलेगा. इस अखंड रामायण की जिम्मेदारी गांव के ग्रामीणों ने ले रखी है. एक दो की संख्या में बैठकर 35 ग्रामीण 24 घंटे यहां रामचरितमानस का पाठ करते हैं.

इसे भी पढे़ं:- रामायण से प्रेरित होकर गांव वालों ने बंदरों को इस तरकीब से बचाया, देखें वीडियो

जनकल्याण के रामचरितमानस के पाठ का आयोजन
आयोजकों का कहना है कि जनकल्याण के लिए रामचरितमानस के पाठ का आयोजन किया गया है. दो साल, सात महीने और 26 दिन का यह कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा, जो 25 जून 2018 से चल रहा है. इस पाठ को 14 महीना हो गया है और अभी 17 महीने चलेगा. इस पाठ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के कल्याण के लिए किया गया है.

मिर्जापुरः शहर से आठ किलोमीटर दूर कोन ब्लॉक के तिलठी गांव के हनुमान मंदिर में पिछले 14 महीने से अखंड रामचरितमानस का पाठ चल रहा है. इस अखंड रामचरितमानस पाठ की जिम्मेदारी यहां के ग्रामीणों ने ले रखी है. मंदिर में सिर्फ तिलठी गांव के ही नहीं आसपास के गांव के भी लोग रामचरितमानस का पाठ करने आते हैं.

दो साल, सात महीने और 26 दिन चलेगा रामायण का पाठ.

इसे भी पढे़ं:- तुलसीदास जयंती विशेष: भोले भंडारी की नगरी में हुई थी रामचरितमानस की रचना

ग्रामीणों का कहना है कि जितने दिनों में रामचरितमानस का पाठ लिखा गया था. उतने दिन यह कार्यक्रम अनवरत चलेगा. इस अखंड रामायण की जिम्मेदारी गांव के ग्रामीणों ने ले रखी है. एक दो की संख्या में बैठकर 35 ग्रामीण 24 घंटे यहां रामचरितमानस का पाठ करते हैं.

इसे भी पढे़ं:- रामायण से प्रेरित होकर गांव वालों ने बंदरों को इस तरकीब से बचाया, देखें वीडियो

जनकल्याण के रामचरितमानस के पाठ का आयोजन
आयोजकों का कहना है कि जनकल्याण के लिए रामचरितमानस के पाठ का आयोजन किया गया है. दो साल, सात महीने और 26 दिन का यह कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा, जो 25 जून 2018 से चल रहा है. इस पाठ को 14 महीना हो गया है और अभी 17 महीने चलेगा. इस पाठ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के कल्याण के लिए किया गया है.

Intro:मिर्जापुर के तिलठी गांव में 14 महीने से रामचरितमानस का पाठ किया जा रहा है जो 2 साल 7 महीना 26 दिन तक अनवरत चलता रहेगा इस अखंड मानस पाठ की जिम्मेदारी यहां के ग्रामीणों ने ले रखी है 24 घंटे इस तरह से रामचरितमानस का पाठ चलता रहता है कुल 35 लोगों की टीम मिलकर 24 घंटे पढ़ते रहते हैं ग्रामीणों का कहना है कि जितने दिन रामचरितमानस का पाठ लिखा गया था उतने दिन यह कार्यक्रम चलेगा यह जनकल्याण के लिए किया जा रहा है।


Body:मिर्जापुर शहर से 8 किलोमीटर दूर कोन ब्लॉक तिलठी गांव के हनुमान मंदिर में पिछले 14 महीने से अखंड रामचरितमानस का पाठ चल रहा है इस अखंड रामायण की जिम्मेदारी गांव के ग्रामीणों ने ले रखी है एक दो की संख्या में बैठकर ग्रामीण 24 घंटे यहां रामचरितमानस पाठ करते रहते हैं 35 लोग मिलकर 24 घंटे में पूरा करते हैं इस मंदिर में सिर्फ तिलठी गांव के ही नहीं आसपास के गांव के भी लोग रामचरितमानस का पाठ करने आते हैं।
वही आयोजक का कहना है कि यह जनकल्याण चल रहा है 2 साल 7 महीने 26 दिन का यह कार्यक्रम हम लोग रखे हैं जितने दिन में रामचरितमानस पाठ लिखी गई थी उतने दिन यह चलेगा। 25 जून 2018 से अनवरत चल रहा है जो कि 14 महीना हो गया है 17 महीने और चलेगा। समाज में अच्छा संदेश देने के लिए रामचरितमानस किया जा रहा है इससे समाज कल्याण होगा इसमे तमाम अच्छाइयां है इसको 35 लोग मिलकर एक दिन में कहते हैं 1 घंटे आधे घंटे मिलकर पढ़ते।तिलठी, हरसिंहपुर मल्लेपुर ,श्रीपट्टी, मिश्रधा और तमाम गांव के लोग आते हैं कहने।

Bite-ओम प्रकाश दुबे-आयोजक


जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630


Conclusion:
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.