मिर्जापुरः शहर से आठ किलोमीटर दूर कोन ब्लॉक के तिलठी गांव के हनुमान मंदिर में पिछले 14 महीने से अखंड रामचरितमानस का पाठ चल रहा है. इस अखंड रामचरितमानस पाठ की जिम्मेदारी यहां के ग्रामीणों ने ले रखी है. मंदिर में सिर्फ तिलठी गांव के ही नहीं आसपास के गांव के भी लोग रामचरितमानस का पाठ करने आते हैं.
इसे भी पढे़ं:- तुलसीदास जयंती विशेष: भोले भंडारी की नगरी में हुई थी रामचरितमानस की रचना
ग्रामीणों का कहना है कि जितने दिनों में रामचरितमानस का पाठ लिखा गया था. उतने दिन यह कार्यक्रम अनवरत चलेगा. इस अखंड रामायण की जिम्मेदारी गांव के ग्रामीणों ने ले रखी है. एक दो की संख्या में बैठकर 35 ग्रामीण 24 घंटे यहां रामचरितमानस का पाठ करते हैं.
इसे भी पढे़ं:- रामायण से प्रेरित होकर गांव वालों ने बंदरों को इस तरकीब से बचाया, देखें वीडियो
जनकल्याण के रामचरितमानस के पाठ का आयोजन
आयोजकों का कहना है कि जनकल्याण के लिए रामचरितमानस के पाठ का आयोजन किया गया है. दो साल, सात महीने और 26 दिन का यह कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा, जो 25 जून 2018 से चल रहा है. इस पाठ को 14 महीना हो गया है और अभी 17 महीने चलेगा. इस पाठ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के कल्याण के लिए किया गया है.