ETV Bharat / state

तिहरा हत्याकांड: राष्ट्रीय विप्र एकता मंच की चेतावनी, मांगें पूरी नहीं हुईं तो होगा आंदोलन - मिर्जापुर में ट्रिपल मर्डर

यूपी के मिर्जापुर में हुई तीन बच्चों की हत्या को लेकर ब्राह्मण समाज में आक्रोश है. सोमवार को विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिजनों की मांगे पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी.

राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी
राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 7:37 PM IST

मिर्जापुर: लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव के तीन बच्चों की निर्मम हत्या के मामले में राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की. उन्होंने परिजनों को न्याय दिलाने के लिए पूरी लड़ाई लड़ने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के तीन बच्चों की हत्या की राष्ट्रीय विप्र एकता मंच घोर निंदा करता है. ब्राह्मण समाज अब इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं करेगा. प्रदेश की इस सरकार में ब्राह्मणों की हत्या का सिलसिला लगातार जारी है. परिजनों की मांग तीन दिन में जिला प्रशासन और सरकार पूरी नहीं करती है तो राष्ट्रीय विप्र एकता मंच पूरे देश में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. मुख्यमंत्री के कहने के बावजूद भी अभी तक आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं. ऐसे में डीएम-एसपी को सरकार हटाती क्यों नहीं है.

जानकारी देते विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष.
ब्राह्मण समाज और पीड़ित परिवार में आक्रोशबामी गांव में 3 बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने से ब्राह्मण समाज और पीड़ित परिवार में आक्रोश है. ब्राह्मण संगठन के राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी दिल्ली से चलकर मिर्जापुर लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव मृतक परिजन के घर पहुंचे. उन्होंने जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बात कर शीघ्र ठोस कार्रवाई करने और हत्यारों का पता लगाकर उन्हें जेल भेजने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की जो मांग है, उसे सरकार और जिला प्रशासन जल्द से जल्द पूरी करें. इस सरकार में ब्राह्मणों की लगातार हो रही हत्याराष्ट्रीय विप्र एकता मंच कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में ब्राह्मण समाज के लोगों की हत्याएं तेजी के साथ हो रही हैं. पिछले 9 महीने में इस सरकार में 1000 से ज्यादा ब्राह्मणों की हत्या हुई हैं. ब्राह्मण आवाज उठाता है तो उसे कुचलने का प्रयास किया जाता है. ब्राह्मणों को कमजोर न समझा जाए. ब्राह्मण हर तरह से लड़ने को तैयार है. इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. इस तरह की घटनाएं होती हैं तो डीएम-एसपी को जिम्मेदार मानकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.3 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने परिजनों से की थी बात3 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों से बातकर 24 घंटे में हत्यारों को पकड़े जाने की बात कही थी. मगर 72 घंटे हो जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के अध्यक्ष ने कहा कि जब मुख्यमंत्री की बात पुलिस नहीं मान रही है तो मुख्यमंत्री का रहने का क्या फायदा. पुलिस पर लगाया आरोपराष्ट्रीय विप्र एकता मंच के अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित परिवार के अनुसार पुलिस शुरुआत से ही लापरवाही करती आ रही है. जब बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी तो पुलिस ने क्यों नहीं तत्काल कार्रवाई की. जब बच्चे की हत्या कर दी गई, तो पुलिस डूबने से मौत बता रही है. परिवार और गांव के लोग शोर-शराबा न करते, चक्का जाम न करते तो सामान्य मौत बताकर पुलिस निकल लेती. इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी डीएम-एसपी के कानों तक बात नहीं पहुंची तो लोगों को प्रदर्शन करना पड़ा. यह था पूरा मामलालालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव के एक ही परिवार के रहने वाले हरिओम, सुधांशु और शिवम एक दिसंबर को घर पर बारात विदा होने के बाद पास के जंगल में बेर खाने के लिए निकल गए थे. देर शाम घर नहीं लौटने पर परिजनों ने 2 दिसंबर को लालगंज थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई. उसी दिन शाम को लेहड़िया बंधी में तीनों बच्चों का शव मिला था. इस पूरे मामले में एसआईटी टीम का गठन कर हत्यारों की तलाश की जा रही है. साथ ही मुख्यमंत्री भी इस मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा करने की बात कर चुके हैं. लगातार जिला प्रशासन और नेता परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाए हैं.

मिर्जापुर: लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव के तीन बच्चों की निर्मम हत्या के मामले में राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की. उन्होंने परिजनों को न्याय दिलाने के लिए पूरी लड़ाई लड़ने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के तीन बच्चों की हत्या की राष्ट्रीय विप्र एकता मंच घोर निंदा करता है. ब्राह्मण समाज अब इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं करेगा. प्रदेश की इस सरकार में ब्राह्मणों की हत्या का सिलसिला लगातार जारी है. परिजनों की मांग तीन दिन में जिला प्रशासन और सरकार पूरी नहीं करती है तो राष्ट्रीय विप्र एकता मंच पूरे देश में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. मुख्यमंत्री के कहने के बावजूद भी अभी तक आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं. ऐसे में डीएम-एसपी को सरकार हटाती क्यों नहीं है.

जानकारी देते विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष.
ब्राह्मण समाज और पीड़ित परिवार में आक्रोशबामी गांव में 3 बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने से ब्राह्मण समाज और पीड़ित परिवार में आक्रोश है. ब्राह्मण संगठन के राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी दिल्ली से चलकर मिर्जापुर लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव मृतक परिजन के घर पहुंचे. उन्होंने जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बात कर शीघ्र ठोस कार्रवाई करने और हत्यारों का पता लगाकर उन्हें जेल भेजने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की जो मांग है, उसे सरकार और जिला प्रशासन जल्द से जल्द पूरी करें. इस सरकार में ब्राह्मणों की लगातार हो रही हत्याराष्ट्रीय विप्र एकता मंच कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में ब्राह्मण समाज के लोगों की हत्याएं तेजी के साथ हो रही हैं. पिछले 9 महीने में इस सरकार में 1000 से ज्यादा ब्राह्मणों की हत्या हुई हैं. ब्राह्मण आवाज उठाता है तो उसे कुचलने का प्रयास किया जाता है. ब्राह्मणों को कमजोर न समझा जाए. ब्राह्मण हर तरह से लड़ने को तैयार है. इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. इस तरह की घटनाएं होती हैं तो डीएम-एसपी को जिम्मेदार मानकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.3 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने परिजनों से की थी बात3 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों से बातकर 24 घंटे में हत्यारों को पकड़े जाने की बात कही थी. मगर 72 घंटे हो जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के अध्यक्ष ने कहा कि जब मुख्यमंत्री की बात पुलिस नहीं मान रही है तो मुख्यमंत्री का रहने का क्या फायदा. पुलिस पर लगाया आरोपराष्ट्रीय विप्र एकता मंच के अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित परिवार के अनुसार पुलिस शुरुआत से ही लापरवाही करती आ रही है. जब बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी तो पुलिस ने क्यों नहीं तत्काल कार्रवाई की. जब बच्चे की हत्या कर दी गई, तो पुलिस डूबने से मौत बता रही है. परिवार और गांव के लोग शोर-शराबा न करते, चक्का जाम न करते तो सामान्य मौत बताकर पुलिस निकल लेती. इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी डीएम-एसपी के कानों तक बात नहीं पहुंची तो लोगों को प्रदर्शन करना पड़ा. यह था पूरा मामलालालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव के एक ही परिवार के रहने वाले हरिओम, सुधांशु और शिवम एक दिसंबर को घर पर बारात विदा होने के बाद पास के जंगल में बेर खाने के लिए निकल गए थे. देर शाम घर नहीं लौटने पर परिजनों ने 2 दिसंबर को लालगंज थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई. उसी दिन शाम को लेहड़िया बंधी में तीनों बच्चों का शव मिला था. इस पूरे मामले में एसआईटी टीम का गठन कर हत्यारों की तलाश की जा रही है. साथ ही मुख्यमंत्री भी इस मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा करने की बात कर चुके हैं. लगातार जिला प्रशासन और नेता परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाए हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.