मिर्जापुर: लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव के तीन बच्चों की निर्मम हत्या के मामले में राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की. उन्होंने परिजनों को न्याय दिलाने के लिए पूरी लड़ाई लड़ने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के तीन बच्चों की हत्या की राष्ट्रीय विप्र एकता मंच घोर निंदा करता है. ब्राह्मण समाज अब इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं करेगा. प्रदेश की इस सरकार में ब्राह्मणों की हत्या का सिलसिला लगातार जारी है. परिजनों की मांग तीन दिन में जिला प्रशासन और सरकार पूरी नहीं करती है तो राष्ट्रीय विप्र एकता मंच पूरे देश में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. मुख्यमंत्री के कहने के बावजूद भी अभी तक आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं. ऐसे में डीएम-एसपी को सरकार हटाती क्यों नहीं है.
तिहरा हत्याकांड: राष्ट्रीय विप्र एकता मंच की चेतावनी, मांगें पूरी नहीं हुईं तो होगा आंदोलन - मिर्जापुर में ट्रिपल मर्डर
यूपी के मिर्जापुर में हुई तीन बच्चों की हत्या को लेकर ब्राह्मण समाज में आक्रोश है. सोमवार को विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिजनों की मांगे पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी.
मिर्जापुर: लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव के तीन बच्चों की निर्मम हत्या के मामले में राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की. उन्होंने परिजनों को न्याय दिलाने के लिए पूरी लड़ाई लड़ने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के तीन बच्चों की हत्या की राष्ट्रीय विप्र एकता मंच घोर निंदा करता है. ब्राह्मण समाज अब इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं करेगा. प्रदेश की इस सरकार में ब्राह्मणों की हत्या का सिलसिला लगातार जारी है. परिजनों की मांग तीन दिन में जिला प्रशासन और सरकार पूरी नहीं करती है तो राष्ट्रीय विप्र एकता मंच पूरे देश में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. मुख्यमंत्री के कहने के बावजूद भी अभी तक आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं. ऐसे में डीएम-एसपी को सरकार हटाती क्यों नहीं है.