मिर्जापुर: बाजार में 100 से 140 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर प्याज बिक रहा है. प्याज महंगे होने की वजह से रसोई का स्वाद बिगड़ गया है, जिसके बाद अब प्याज को लेकर सियासत शुरू हो गई है. विपक्षी दल प्याज को लेकर सरकार पर लगातार वार करते दिख रहे है. वहीं, सोमवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) कार्यकर्ताओं ने भैंस के आगे बीन बजाते हुए प्याज के बढ़े दामों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
- प्याज की बढ़ते दामों से नाराज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के कार्यकर्ताओं ने रमईपट्टी चौराहे पर अनोखा प्रर्दशन किया.
- सरकार को जगाने के लिए ने भैंस के आगे बिन बजाकर विरोध जताया.
- सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चौराहे पर इकट्ठा होकर भैंस के आगे बीन बजाई.
इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर: सफाईकर्मियों को मानदेन न मिलने पर काम हुआ ठप, अस्पताल में गंदगी का अंबार
प्याज के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. थाली से प्याज गायब हो गया है, लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. सरकार को जगाने को लेकर भैंस के आगे बीन बजाई जा रही है. इसलिए हम प्रगितशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भैंस के आगे बीन बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया है. इसी तरह महंगाई बढ़ती रही तो आगे और उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
-लक्ष्मण उमर, जिला अध्यक्ष प्रसपा