मिर्जापुर: जमालपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय सीयूर में बच्चों को नमक-रोटी खिलाए जाने के मामले में डीएम ने की बड़ी कार्रवाई की है. डीएम ने एबीएसए जमालपुर बृजेश सिंह को निलंबित करने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी है. वहीं बीएसए प्रवीण तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. प्रधानाध्यापक मुरारी और न्याय पंचायत समन्वयक अरविंद त्रिपाठी को गुरुवार को ही निलंबित कर दिया गया था. साथ ही ग्राम प्रधान सीयूर की भूमिका की जांच करने के लिए डीपीआरओ को निर्देश दिए गए हैं.
शर्मनाक: मिड डे मील में बच्चों को परोसा गया रोटी और नमक
- जमालपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय सीयूर में बच्चों को नमक-रोटी खाने के लिए दिया गया.
- यह शर्मनाक तस्वीर वारयल होने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया.
- मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम ने स्कूल के प्रधानाध्यापक और न्याय पंचायत समन्वयक को निलंबित कर दिया था.
- वहीं शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों पर गाज गिरी है.
- बीएसए और एबीएसए को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था.
- शुक्रवार को एबीएसए को निलंबित करने के लिए डीएम ने शासन को पत्र लिखा है.
- इसके अलावा ग्राम प्रधान की भूमिका की भी जांच करने के लिए डीपीआरओ को निर्देश दिया गया है.
मामले में यदि बीएसए की भूमिका पाई जाती है तो उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी. शासन से निर्देश दिया है कि मीनू के हिसाब से बच्चों को मिड-डे मिल दिया जाए. सरकार इतना पैसा खर्च करती है, इसके बावजूद भी ऐसी लापरवाही की गई है यह बड़ी शर्मनाक की बात है, जो भी इसमें दोषी होंगे सब के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-अनुराग पटेल, जिलाधिकारी