मिर्जापुर : मंगलवार को मां विंध्याचल मंदिर में दो पुरोहित अपने-अपने यजमान को दर्शन पूजन कराने लेकर गए थे. इसी दौरान दोनों पुरोहितों में कहासुनी हो गई. कहासुनी के दौरान विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इसी बीच एक पक्ष के पुरोहितों ने लाठी-डंडे से दूसरे पुरोहित को पीटना शुरू कर दिया. पुरोहित जमीन पर गिर गया, इसके बाद भी उसकी पिटाई जारी रही. पिटाई का वीडियो वायरल होते ही विंध्याचल पुलिस हरकत में आई.
मारपीट में जख्मी पुरोहित अमित ने विंध्याचल कोतवाली में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने भानु, भिगू, नित्यानंद और शिवानंद के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता पुरोहित का कहना है कि उसने पुलिस से बताया था कि उसपर जानलेवा हमला हो सकता है. इससे पहले 28 जून को भी उसपर हमला किया गया था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस संदर्भ में एएसपी सिटी संजय वर्मा ने बताया कि दर्शन पूजन कराने को लेकर पुरोहितों में मारपीट हुई है. पुरोहित की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है. तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- विंध्याचल में तीर्थ पुरोहित की पिटाई के मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित
इससे पहले जून महीने में भी मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में कुछ पुलिसकर्मियों से एक तीर्थ पुरोहित से विवाद हो गया था. ड्यूटी पर मौजूद पुलिसवालों ने पंडा की जमकर पिटाई कर दी थी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. साथ ही पुरोहित के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया था. उस दौरान जिस पंडा की पिटाई हुई थी. वह बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के परिवार के तीर्थ पुरोहित हैं. अमिताभ बच्चन के साथ ही वह इंदिरा गांधी के परिवार के भी तीर्थ-पुरोहित हैं.